Breaking News in Primes

Kisan Drone Yojana: ड्रोन खरीदने के लिए किसानों को मिलेंगे ₹5 लाख, जानिए कैसे उठाएं फायदा

0 1,632

अब मध्यप्रदेश सहित देश के किसान उठाए इस योजना से 5 लाख रुपए तक की सब्सिडी का लाभ

किसानो को खेती के लिए ड्रोन खरीदारी पर भारी सब्सिडी, कीटनाशकों का आसानी से होगा छिड़काव, ऐसे करें आवेदन ।

Kisan Drone Yojana: श्रमिकों की कमी और खेती के प्रति घटते रुझान की वजह से एग्री सेक्टर (Agri Sector) में बदलाव आया है. पहले जहां किसानों को फसलों की बुवाई और कटाई में कई दिन लग जाते थे, आज एग्री मशीनों के इस्तेमाल से यह काम बहुत आसानी से कम समय में पूरा हो जाता है. इससे किसानों की लागत और मेहनत दोनों कम हो जाती हैं. इसके साथ ही, फसल की गुणवत्ता और किसानों की आमदनी, दोनों बढ़ जाती है. कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन की सहायता से खेतों की सुरक्षा की जा सकती है तथा कीटनाशक का छिड़काव भी किया जा सकता है और इसीलिए सरकार किसानों को ड्रोन सब्सिडी भी दे रही है, जिससे किसान आसानी के साथ ड्रोन को खरीद सके। विभिन्न – विभिन्न वर्गों के किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दी जा रही है तथा कुछ किसानों को 4 से 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है।

Read This = Breaking News: अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन इनको भी मिलेगा !

 

  • Agriculture Drone पर मिलेगा सब्सिडी

खेती की लागत को कम करने के लिए तथा किसानो की आय बढ़ाने के उद्देश्य से यह सब्सिडी दिया जा रहा है, जिसके लिए कुछ आवश्यक मापदंड तय किए गए हैं, तो आइए अब उसके बारे में जानते हैं। ऐसे किसान जो एससी एसटी वर्ग से आते हैं, उन किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी, यानी 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी।किसान उत्पादक संगठन को 75% की सब्सिडी दी जाएगी।सामान्य वर्ग के लोगों को 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी यानी 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी।

कृषि संस्थान ट्रेनिंग में 100 फीसदी सब्सिडी पर लोन दिया जाएगा, जहां पर किसानों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा महिलाओं के लिए भी विशेष तरह की ट्रेनिंग होगी।

  • ड्रोन सब्सिडी पाने के लिए किसानों को मिलेगा लाभ
  • आवेदन करने वाले किसान भारत के स्थाई नागरिक होने चाहिए।
  • सब्सिडी योजना के तहत केवल किसान वर्ग के लोग ही आ सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास खुद की खेती होनी चाहिए, यदि कोई रेहान पर खेती करता है, तो उसको यह लाभ नहीं मिलेगा।
  • ड्रोन सब्सिडी पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का प्रमाण पत्र
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैंक विवरण
  • जमीन से जुड़े हुए दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक
  • आवेदन करने वाले किसान का फोटो
  • ड्रोन सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?

ड्रोन सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।उसके बाद आपको किसान ड्रोन योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।उसके पश्चात आपको आवेदन फार्म को डाउनलोड करना होगा और इसका प्रिंटआउट निकालना होगा। अब आपको आवेदन पत्र में दिए गए सभी नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और उसमे पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा। उसके बाद आपको सभी दस्तावेजों को उसके साथ अटैच करना होगा। उसके बाद आपको आवेदन फार्म को कृषि कार्यालय में जमा करना होगा, इस प्रकार आप इस योजना के लिए आसानी के साथ आवेदन कर सकते हैं।

 

ड्रोन सब्सिडी लेने के फायदे

ड्रोन सब्सिडी के बहुत सारे फायदे हैं, जैसे फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करने से किसानों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता था, लेकिन यदि आप ड्रोन का इस्तेमाल करके इस कार्य को करते हैं, तो किसानो की फसल बच सकती है और अच्छी पैदावार होगी और आपकी स्वास्थ्य भी बच सकती है और उससे पैसे की भी बचत होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!