Breaking News in Primes

शासकीय स्कूलों में शिक्षको की बड़ी लापरवाही आई सामने

0 227

शासकीय स्कूलों में शिक्षको की बड़ी लापरवाही आई सामने

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन जिले की भोजपुर

विधानसभा के जनशिक्षा केंद्र ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूल के शिक्षको की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जन शिक्षा केंद्र के शासकीय प्राथमिक शाला गोकलाकुंडी के शिक्षक चंपा लाल करकी लापरवाही सामने आई है। जहां पर स्कूल के बच्चों द्वारा बताया गया है।कि शिक्षक चंपालाल की कभी 11 बजे तो कभी 12बजे स्कूल आते हैं और रजिस्टर में हस्ताक्षर कर वापस चले जाते हैं। इसी प्रकार की लापरवाही शासकीय स्कूल नयापुरा कीरत नगर में देखने को मिली जब शिक्षिका शुशीला किर घर बैठी थी। और जब देखा तो को घर पर थी। आनन फानन में स्कूल आकर हाजरी राजिस्टर में सिग्नेचर किए कुछ ऐसा ही हाल शासकीय स्कूल राहुल नगर का है। जहा पर शिक्षक 11 बजे के बाद स्कूल खोलते है। स्कूल के प्रभारी रमेश चंद किर भी 11,30 तक स्कूल नही पहुंचे थे बच्चो ने बताया की 11 बजे के बाद ही स्कूल खुलता है।वही आज शाला प्रभारी रमेश चंद किर आज स्कूल नही पहुंचे थे। आज की शाला प्रभारी शिक्षिका द्वारा उनकी अनुपस्थिति राजिस्टर में नही लगाई थी।इस प्रकार की लापारवाही कहे या मिली भगत ये सब समझ से परे दिखाई नजर आता है।इससे प्रतीत होता है।की यदि को स्कूल पहुंचकर नही देखता है।तो तक इस प्रकार की लापरवाही शासकीय स्कूलों में देखी जा सकती है।पर इन पर लगाम लगाने के लिए जनशिक्षक को नियुक्त किया जाता है।पर उनके द्वारा भी समय समय पर निरीक्षण नही किया जाता है।जिसके कारण लगातार लापरवाही बढ़ती दिखाई नजर आती है।अब देखना है की लापरवाही उजागर होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।

 

शिक्षक बड़ी चालाकी से करते है छुट्टी रखते है छुट्टी का आवेदन

 

आपको बता दे की हमारे द्वारा लगातार शासकीय स्कूलों में एक कॉमन चीज दिखाई नजर आती है।शासकीय स्कूल के शिक्षक छुट्टी का आवेदन तो रखकर जाते है।पर उसमे तारीख नही लिखी होती है।जिसके बाद कोई भी जांच या जानकारी लेने पहुंचता है ।तो उसमे तारीख डाल दी जाती है।ज्यादातर शिक्षक और शिक्षिका इस प्रकार बारी बारी से छुट्टी करते है।पर इस और न ही जन शिक्षक और न ही संकुल प्रभारी ध्यान देते है।

 

इनका कहना है।

 

आपके द्वारा स्कूलों में लापरवाही होने की जानकारी दी है।संबंधित संकुल केंद्र कें प्रभारी को आप लापरवाही की जानकारी दे उनके द्वारा ही जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

 

सतीश कुशवाह

बीआरसी ओबेदुल्लागंज

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!