धनबाद लोयाबा
मेरे आवास पर बंगाल के अपराधी भिखारी नामक आदमी मेरे आवास मे घुसकर मेरा साथ किया गया जान लेवा हमला ।
रिपोटर मिलन पाठक
की मै रत्नेश कुमार पिता विजय प्रसाद लोयाबाद नं0 9 पो० बासजोडा जिला धनबाद के रहने वाला हूँ कहा है की लोयाबाद 20नं0 निवासी पप्पू नोनिया स्व० शंकर नोनिया के पुत्र के इशारे पर बंगाल के अपराधी जो भिखारी के नाम से जाने जाते है जो पप्पू नोनिया के रिश्तेदार है वह दिनांक 9/11/023 को रात्री मे मेरे घर मे जबरन मेरे घर का ताला तोडकर मेरे घर में घुस कर मेरे साथ मार पिट किया गया और भिखारी नामक व्यक्ति के साथ चार अज्ञात लोग भी आए थे और सभी लोग हथियार और पिस्टल के साथ लेस थे और मुझे मारने लगे तो बिच बचाव में मेरे घर के महिला बाहर आए तो उनके साथ भी भिखारी और उनके चार सहयोगी ने मार पिट किया और छेडखानी किया गया जब आस पास के लोग बाहर निकले तो उनको सब मोटरसाईकिल से भाग गए। अगर मेरा हत्या होता है तो उसका जिम्मेवार पप्पू नोनिया होगे जो बीसीसीएल एरिया 6 में कार्यरत है क्योकी जो मेरे साथ मार पिट किया वह भिखानी नामक व्यक्ति पप्पू नोनिया का ही रिश्तेदार है और उन्ही इशारे पर मेरे साथ ऊपर जानलेवा हमला किया गया। इसलिए थाना प्रमारी महोदय से आग्रह है की आप अपने स्तर से संज्ञान लेकर अविलम्ब कार्यवाई करने का कृप्पा करेगे जिसके लिए में आपका सदा अभारी रहूँगा ।