Breaking News in Primes

शादी की खुशी मातम में बदली बलौदा के सोनी परिवार हादसे की हुई शिकार

0 140

*दैनिक प्राईम संदेश न्यूज़ से एस.एन.मिरी की खास रिपोर्ट*

 

शादी की खुशी मातम में बदली बलौदा के सोनी परिवार हादसे की हुई शिकार

 

जांजगीर चांपा। इस वक्त की बड़ी ख़बर जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र से है,, जहां शादी की खुशी एक पल में गम में बदल गई। अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है बलौदा गांव से सोनी परिवार की बारात शिवरीनारायण गई थी। जहां शादी की रस्म पूरी करने के बाद आज सुबह दुल्हन की विदाई हुई। फिर कार में सवार होकर दूल्हा, दुल्हन सहित पांच लोग वापस बलौदा लौट रहे थे। कार मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया जंगल के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि इसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर हुआ फरार हो गया। मृतकों के नाम ओम सोनी, शुभम सोनी-नेहा सोनी (वर -वधु), रेवती सोनी-सरजु सोनी (बहन -बहनोई) बताया जा रहा है। इधर, दुर्घटना के बाद कार से निकल रहा था धुँआ,,, वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!