आज घोड़ाडोंगरी शहर में जन्मदिन की खुशी को लेकर महाकाल सेवादार समिति द्वारा मरीजों को केले वितरण किए गए
लोकेशन घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल
जिला संवाददाता योगेश गोस्वामी
हैडिंग आज घोड़ाडोंगरी शहर में जन्मदिन की खुशी को लेकर महाकाल सेवादार समिति द्वारा मरीजों को केले वितरण किए गए
एंकर आज घोड़ा डोंगरी शहर में महाकाल सेवादार समिति के सदस्य मनोज ठाकुर के जन्मदिन की खुशी में महाकाल सेवादार समिति द्वारा स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में मरीजों को केले वितरण किए गए खुशी के साथ सभी महाकाल सदस्यों ने मरीज का हाल-चाल पूछा वहां उपस्थित महाकाल समिति के सभी सदस्य रुपेश बोरवंशी राजा खान शुभम साहू मुकेश महोबिया टाटा पंकज साहू एवं समस्त महाकाल समिति उपस्थिति रही यह समिति हमेशा ऐसे जनहित के कार्य करते रहती है