सिजुआ तेतुलमारी
*सात वर्षीय थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चे को समर्पण एक नेक पहल संस्था ने 121वीं बार रक्त उपलब्ध कराया l*
रिपोटर मिलन पाठक
सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल संस्था ने फिर एक बार सात वर्षीय थैलेसिमिया पीड़ित मासूम बच्चे रौनक कुमार को 121वां यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध कराया, संस्था के निरसा इकाई के अध्यक्ष श्रवण दास ने सूचित किया कि निरसा के रहने वाले थैलेसीमिया से ग्रसित रौनक कुमार के परिजन अपने बच्चे के लिए रक्त की माँग कर रहे हैं बच्चे के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम हो गई हैं बच्चे को तत्काल एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हैं l
संस्था के द्वारा इस बच्चे को अब तक 120 बार रक्त उपलब्ध कराया जा चुका हैं जिसमें सबसे बड़ा योगदान संस्था के निरसा इकाई अध्यक्ष श्रवण दास का रहा हैं, जब कभी इस बच्चे को रक्त की आवश्यकता पड़ती हैं, तब थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे के परिजन श्रवण दास से मदद की गुहार लगाते हैं और हर बार रक्त की पूर्ति कर दी जाती हैं,
इसी क्रम में एक बार फिर से रक्त की माँग की सूचना प्राप्त होते ही संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने पीएमसीएच ब्लड बैंक प्रबंधन से बात कर सात वर्षीय मासूम रौनक कुमार को तत्काल एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त प्रदान करने का आग्रह किया जिसे ब्लड बैंक प्रबंधन से स्वीकार करते हुए बच्चे को रक्त प्रदान कर दिया l
संस्था के निरसा इकाई अध्यक्ष श्रवण दास ने कहा हमारी संस्था इस बच्चे को शुरू से रक्त मुहैया कराते आ रही हैं और हमारी संस्था से इसे आगे भी जब तक ज़रूरत हो रक्त मुहैया कराते रहेगी l