Breaking News in Primes

मासूमो की मौत के जिम्मेदारों पर होगी कार्यवाही दोषियों को बक्शा 

0 267

मासूमो की मौत के जिम्मेदारों पर होगी कार्यवाही दोषियों को बक्शा

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला* *रायसेन*

 

 

नही जाएगा-सीके श्रीवास्तव एसडीएम।

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

5 दिसंबर2023

 

 

 

रायसेन।मण्डीदीप सतलापुर मौजमपुरा तालाब हादसे में गई चार बच्चों की दुखद घटना के बाद मौके पर तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे गौहरगंज एसडीम चंद्रशेखर श्रीवास्तव व पटवारी आंचल परिहार सहित अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी हे।

 

मृतक परिवारजनों के घर पहुंच कर परिवार वालों को संवेदनाएं व्यक्त की साथ ही एसडीएम गौहरगंज के द्वारा प्रत्येक मृतक बच्चों के परिजनो को चार-चार लाख की सहायता राशि शासन के द्वारा प्रदान की गई हे। एसडीएम ने मीडिया से बात कर कहा की हम पूर्ण रूप से जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी उचित कार्यवाही करेंगे और तालाब को तार फेंसिग करवा कर सुरक्षित किया जाएगा ताकी आगे इस प्रकार अप्रिय घटना घटित न हो साथ ही आसपास क्षेत्र में इस प्रकार यही कही अवैध खुदाई हो रही है तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी जिससे फिर कभी ऐसी घटनाएं न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!