अखील भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आंचलखेड़ा विद्यालय की कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें नगर के नगर उपाध्यक्ष कार्तिक कुमार मेहरा द्वारा आंचलखेड़ा विद्यालय के दाईत्व सौंपे गए। जिसमे विद्यालय प्रमुख संजय तिवारी , विद्यालय सह प्रमुख डोरी लाल अहिरवार , एसएफडी प्रमुख , आयुष सरेयाम , एसएफडी सह प्रमुख शिव यादव , खेलो भारत प्रमुख सिद्धार्थ मौर्य , कला मंच प्रमुख कुलदीप सोर कला मंच सह प्रमुख ओमप्रकाश अहिरवार , एनएसएस प्रमुख अनिकेत यादव , एनसीसी प्रमुख अंकित किर , सोशल मीडिया प्रमुख रामसेवक साहू , सोशल मीडिया सह प्रमुख रोहित यादव कार्यकारिणी सदस्य शुभम यादव अंकित यादव नितिन यादव अनुराग कहार यदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें कार्तिक कुमार मेहरा ने एबीवीपी के दाईत्व के बारे में बताया व अन्य जानकारी दी।
तथा अंत में बधाई दे कर बैठक समाप्त की गई।