बैकुंठपुर विधानसभा से पूर्व श्रम मंत्री भैया लाल राजवाड़े यानी की दवाई वाले बाबा प्रचंड बहुमत से जीते हैं
लोकेशन
सरगुजा कोरिया छत्तीसगढ़
संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी
हेडलाइन
बैकुंठपुर विधानसभा से पूर्व श्रम मंत्री भैया लाल राजवाड़े यानी की दवाई वाले बाबा प्रचंड बहुमत से जीते हैं 66866 कुल वोट इन्हें प्राप्त हुआ जिसमें 25 413 वोट से विजई हुए हैं इस तरह अंबिका सिंह देव संसदीय सचिव कांग्रेस प्रत्याशी को 41453 वोट प्राप्त हुए इस तरह भैया लाल राजवाड़े ने 25413 मतों से जीत हासिल किया है इस क्षेत्र में यानी बैकुंठपुर विधानसभा के अंतर्गत स्वर्गीय डॉ रामचंद्र सिंह देव के बाद अगर किसी ने इतनी मतों से जीता है तो पहली बार भैया लाल राजवाड़े हैं कोरिया जिला से अभिभाजित मनेन्द्रगढ़ प्रत्याशी श्याम बिहारी जयसवाल नेभी प्रचंड बहुमत से जीते हैं वहीं सांसद रेणुका सिंह नेभी भरतपुर सोनहत से भारि मतों से जीत हासिल कि हैं इस तरह अगर यह कहा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बहुत अच्छी प्रदर्शन रही 90 सीटों में से 55 सीट भारतीय जनता पार्टी को मिला है और 34 सीट कांग्रेस पार्टी को मिला है एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिला है इस वक्त छत्तीसगढ़ में जगह-जगह जीत के जश्न मनाया जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा 55 सीट हासिल करके सत्ता पर काबिज हो गए जिस तरीके से अंबिकापुर संभाग की 14 सिम विगत चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने हासिल किया था वही इस बार जस्ट ऑपोजिट हुआ है भारतीय जनता पार्टी ने 14 सिट अंबिकापुर संभाग की जीत ली है यहां तक की डिप्टी सीएम टिएस सिंह देव भी अपनी सीट नहीं बचा पाए 122 वोट से चुनाव हार गए हैं वैसे उन्होंने पुणह रिकाउंटिंग के लिए आवेदन लगाया है प्राइमसंदेश के लिए कोरिया से अजीमुदिन अंसारी की रिपोर्ट