Breaking News in Primes

बैतूल जिले में नही थम रहे हत्या के तांडव,कब तक चलते रहेगा ये लाश बिछाने का खेल

0 179

बैतूल जिले में नही थम रहे हत्या के तांडव,कब तक चलते रहेगा ये लाश बिछाने का खेल

खून से लत पत दो युवकों का मिला शव,जल्द करेगी आमला पुलिस आरोपी का पर्दाफाश

दीपक कुमार बड़ोदे 878000562
बैतूल/आमला। एक युवक का शव संदिग्ध हालत में गन्नाबाड़ी में मिला है. युवक का शव खून से लतपथ है, जिससे हत्या की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आमला थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतलई के एक खेत में शव मिलने सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि सोनतलई निवासी बंटी उर्फ चंद्रशेखर नागले 33 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के ही पास खेत में पडा मिला है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पहले भी हुई थी दो युवक की संदिग्‍ध मौत

गौरतलब रहे कि ग्रामीण ने बताते हैं कि युवक का सिर बुरी तरह पत्थर से कुचल दिया गया है. साथ ही शव के पास दो पत्थर भी खून से सने पडे हुए हैं. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे है.

पहले भी हुई थी दो युवक की संदिग्‍ध मौत
गौरतलब रहे कि आमला पुलिस को 25 नवंबर को बोरदेही रोड पर देशमुख पेट्रोल पंप के पास कुडमुड नदी की पुलिया के पास एक बाइक पड़ी हुई है. जबकि पुलिया के नीचे दो युवकों के शव पड़े हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने दोनों युवकों के शव बरामद कर जांच शुरू की थी. युवकों की शिनाख्त तुलसीराम पिता कालूराम यादव (19) निवासी ग्राम चिखलार थाना बोरदेही और मोहित पिता रमेश यादव (23) निवासी ग्राम सेल्टिया थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा के रूप में हुई थी पर युवकों की मौत की जाच का खुलासा नही हो पाया है कि एक और युवक का शव सोनतलाई में मिला है.

इनका कहना है…
किसी ने हत्या की है ऐसा लग रहा है. अभी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.

सत्यप्रकाश सक्सेना, टीआई आमला थाना

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!