Breaking News in Primes

सुल्तानपुर पुलिस ने वेयर हाउस में रखी मूंग चोरी का पर्दाफाश करते हुए जो आरोपियों को किया गिरफ्तार। 23, 20230

0 199

सुल्तानपुर पुलिस ने वेयर हाउस में रखी मूंग चोरी का पर्दाफाश करते हुए जो आरोपियों को किया गिरफ्तार। 23, 20230

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

सुल्तानपुर पुलिस ने वेयर हाउस में रखी मूंग चोरी का पर्दाफाश करते हुए जो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

थाना सुल्तानपुर क्षेत्र में बाबा के आश्रम के पास ग्राम कर घाटी स्थित जानकीनाथ वेयरहाउस में रखी मूंग की पत्तियों की चोरी होने की सूचना पर फरियादी रूपेश आहूजा पिता धन सिंह आहूजा उम्र 42 साल निवासी बड़े घाट सुल्तानपुर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 360 20 23 धारा 457 380 भद्दावि का पंजीबद किया गया एवं पूर्व में भी दिनांक 29 9 2023 को ग्राम ईद खेड़ी में अजीत नगर रोड पर स्थित भाग्यश्री वेयरहाउस में रखा मूंग की चोरी होने की सूचना पर फरियादी राहुल पाटीदार पिता हेमराज पाटीदार उम्र 33 साल निवासी भोपाल एवं दिनांक 5 8 2023 को ग्राम बमोरी के पास हाईवे रोड पर स्थित मंगलम वेयरहाउस में भी मूंग की चोरी होने की सूचना पर अपराध क्रमांक 236 2023 धारा 457 380 भक्ति का पंजीवट कर विवेचना में लिया गया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही अनाज चोरी की घटनाओं को देखते हुए एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन विकास कुमार सहवाल के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन कमलेश कुमार खरपू से के मार्गदर्शन में एसडीओपी बड़ी श्रीमती अदिति सक्सेना के द्वारा थाना प्रभारी रंजीत सराठे के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई विवेचना के दौरान मुकील की सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग एवं पिकअप में मूंग भर कर मंडीदीप में बेचने की फ्रॉक में घूम रहे हैं सूचना पर थाना स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर पिकअप क्रमांक एमपी 04 बीबी 5988 के ड्राइवर सोनू पटेल पिता गंगाराम पटेल उम्र 21 साल निवासी मंडीदीप नंबर दो सर्वेंद्र पिता बाबूलाल 19 साल निवासी ग्राम गोरखपुर नंबर 3 रामगोपाल पिता कमलेश दीवार उम्र 19 साल निवासी ग्राम गोरखपुर नंबर 4 चंदन सिंह पिता भोगीराम कोई के उम्र 18 साल निवासी ग्राम गोरखपुर नंबर 5 भगवान सिंह पिता बद्री प्रसाद एक उम्र 21 साल निवासी ग्राम गोरखपुर नंबर 6 विक्रम पिता करोड़ी लाल गॉड उम्र 23 साल निवासी ग्राम गोरखपुर नंबर 7 रामी पिता करोड़ी लाल गॉड उम्र 20 साल निवासी गोरखपुर नंबर 8 विकास पिता नर्मदा प्रसाद उईके उम्र 22 साल निवासी ग्राम गोरखपुर नंबर 9 सुरेंद्र पिता पर्वत सिंह मेश्राम उम्र 19 साल निवासी नयापुरा मंडीदीप से पूछताछ की गई जिन्होंने कर घाटी एट खेती एवं मंगल वेयरहाउस में चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपियों से एक पिकअप में भरी हुई 51 कट्टी मूंग करीब कीमत लगभग ₹200000 की जब्ती की है शेष आरोपी इरफान विकास मीणा फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है जिसे शेष मसरूका के संबंध में पूछताछ की जाती है गिरफ्तार आरोपी गणों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया मामले में निरीक्षक रंजीत सराठे सहायक उप निरीक्षक वरुण कुमार सक्सेना प्रधान आरक्षक 485 विनय दुबे प्रधान आरक्षक 419 राजपाल सिंह राजपूत आरक्षक 655 अजय यादव और 117 प्रेम सिंह राजपूत की भूमिका रही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा टीम को पुरस्करित करने की घोषणा की गई।

सुल्तानपुर पुलिस ने वेयर हाउस में रखी मूंग चोरी का पर्दाफाश करते हुए जो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

November 23, 2023

चलती ट्रेन में महिला के साथ मोबाइल लूट की घटना से जा सकती थी जान जगरूप नागरिक ने कंधे पर उठाकर 108 की मदद से पहुंच अस्पताल

November 23, 2023

सुल्तानपुर पुलिस ने पकड़ा मूंग दाल चोर गिरोह 11 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे पुलिस कर रही पूछताछ।

November 22, 2023

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!