कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके का करेंगे समर्थन, केशो राव
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से केशो राव निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था प्रत्याशी ने आज नामांकन वापस ले लिए, आपको बता दे कि 132 घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से केशो राव में नामांकन फार्म वापस ले लिए आपको बता दे की केशो राव ने बताया की राहुल उईके से प्रभावित होकर वो आज अपना नामांकन वापस ले रहे है ।
जब प्राईम संदेश के पत्रकार ने निर्दलीय प्रत्याशी से सवाल पूछा की अब आप किसका सहयोग करेंगे तो केशो राव ने बताया की वो अब कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उईके का साथ देंगे, नामांकन फार्म वापस लेने के दौरान हेमंत पगारिया ,जनपद सदस्य संजू वट्टी,संजू वाडीवा, विकास नागवंशी, कमलेश काकोडिया उपस्थित रहे ।