गोविंदपुर जी टी रोड में हो रही लगातार दुर्घटना में जिला प्रशासन मोन , लागातार हो रही दुर्घटना पर लगाम नहीं
*गोविंदपुर जी टी रोड में हो रही लगातार दुर्घटना में जिला प्रशासन मोन , लागातार हो रही दुर्घटना पर लगाम नहीं*।
*तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा,दो की मौत एक घायल*,
रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी
गोविंदपुर:धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना से महज 100 मीटर दूर स्थित मोहन पेट्रोल पंप के समीप सड़क पार कर रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने रौंद डाला।
जिससे बाइक सवार कुर्ची निवासी बासब सेन को मामूली चोट आई है जिनका इलाज SNMMCH मे चल रहा है।
वहीं उनकी बेटी की सास जामताड़ा जिले की नारायणपुर थाना अंतर्गत चैनपुर निवासी शेफाली रक्षित एवं पोती फलक रक्षित की मृत्यु हो गई।आपको बता दें की आए दिन जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना बदस्तूर जारी है।जिसमे बहुत सारे लोगों की मृत्यु हो चुकी है और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है।