Breaking News in Primes

जिले के चारों विधानसभाओं के लिए कुल 50 अभ्यर्थियों ने जमा

0 117

जिले के चारों विधानसभाओं के लिए कुल 50 अभ्यर्थियों ने जमा

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

किए नाम निर्देशन पत्र

संवीक्षा 31 अक्टूबर को, 02 नवम्बर तक नाम वापस ले सकेंगे अभ्यर्थी ।

 

रायसेन, 30 अक्टूबर 2023

रायसेन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की अधिसूचना जारी होने की दिनांक 21 अक्टूबर से अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक कुल 50 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र 140-उदयपुरा के लिए 09 अभ्यर्थियों ने, 141-भोजपुर के लिए 19 अभ्यर्थियों ने, 142-सांची के लिए 12 अभ्यर्थियों ने तथा 143-सिलवानी के लिए 10 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। नामांकन पत्रों की संविक्षा 31 अक्टूबर मंगलवार को होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 02 नवंबर गुरुवार तक नाम वापस ले सकेंगे।

 

सिलवानी विधानसभा निर्वाचन हेतु 10 अभ्यर्थी के प्राप्त हुए नाम निर्देशन पत्र।

 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 143-सिलवानी के लिए कुल दस अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी रामपाल सिंह निवासी रामनगर बेगमगंज, इण्डियन नेशनल कॉग्रेस के अभ्यर्थी देवेन्द्र पटेल निवासी ग्राम खानपुर पोस्ट पलोहा तह.बेगमगंज, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अभ्यर्थी मो. तलत खान निवासी वार्ड न.-8 रायसेन, निर्दलीय अभ्यर्थी हरीबाबू धाकड़ निवासी वार्ड न.-04 साकेत नगर बरेली, निर्दलीय अभ्यर्थी मुईन उद्दीन निवासी वार्ड न.-13 इस्लामपुरा उदयपुरा, निर्दलीय अभ्यर्थी ठा. प्रदीप सिंह निवासी ग्राम अकोला तह.सोहागपुर जिला होशंगाबाद, निर्दलीय अभ्यर्थी किरार कल्याण सिंह चौधरी निवासी ग्राम भोडिया तह.बरेली, निर्दलीय अभ्यर्थी मनोज निवासी ग्राम गैरतपुर तह.गैरतगंज, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गोरखा तह.बेगमगंज तथा निर्दलीय अभ्यर्थी देवेन्द्र निवासी ग्राम सिंगपुरा त.मंहगवां जिला भिण्ड शामिल हैं।

 

सांची विधानसभा निर्वाचन हेतु 12 अभ्यर्थी के प्राप्त हुए नाम निर्देशन पत्र।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 142-सांची के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी डॉ प्रभुराम चौधरी, इण्डियन नेशनल कॉग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी डॉ गुलाबचन्द्र गौतम, अखण्ड भारत जनता पार्टी के अभ्यर्थी गोवर्धन, गण सुरक्षा पार्टी के अभ्यर्थी अमृत बाबू नरवारे, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी सूरज पाल सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक, पब्लिक पालीटिकल पार्टी के अभ्यर्थी मुंशीलाल सिलावट, भारतीय गण वार्ता पार्टी के अभ्यर्थी उदयभान सिंह, निर्दलीय अभ्यर्थी मनोज अहिरवार, निर्दलीय अभ्यर्थी जगत सिंह, जनता कांग्रेस के अभ्यर्थी राजन, निर्दलीय अभ्यर्थी भीकम सिंह तथा निर्दलीय अभ्यर्थी

चरण सिंह का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है।

उदयपुरा विधानसभा निर्वाचन हेतु 09 अभ्यर्थी के प्राप्त हुए नाम निर्देशन पत्र।

 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 140-उदयपुरा के लिए कुल 09 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें इंडियन नेशनल कॉग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी देवेन्द्र सिंह निवासी गडरवास तह.बाड़ी, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी नरेन्द्र शिवाजी पटेल, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी कढोरीलाल निवासी खरगोन तह.बरेली, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अभ्यर्थी बाबूलाल निवासी वार्ड न.-14 बरेली, निर्दलीय अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम सेवासनी तह.रायसेन, निर्दलीय अभ्यर्थी नरेन्द्र सिंह निवासी तरोनकलां तह.पिपरिया जिला नर्मदापुरम, निर्दलीय अभ्यर्थी नरेन्द्र सिंह निवासी गडरवास तह.बाड़ी, निर्दलीय अभ्यर्थी राजपाल राजपूत निवासी ग्राम पांजरा विजय सिंह तह.बरेली तथा जयप्रकाश जनता दल के अभ्यर्थी विनोद सिंह निवासी ग्राम धौलपुर तह.उदयपुरा का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है।

 

भोजपुर विधानसभा निर्वाचन हेतु 19 अभ्यर्थी के प्राप्त हुए नाम निर्देशन पत्र।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 141-भोजपुर के लिए कुल 19 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं। भोजपुर विधानसभा निर्वाचन के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी सुरेन्द्र पटवा, इंडियन नेशनल कॉग्रेस के अभ्यर्थी राजकुमार पटेल, निर्दलीय अभ्यर्थी मनोज चौहान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की अभ्यर्थी नयनतारा डॉ धमेन्द्र अहिरवार, निर्दलीय अभ्यर्थी मनोज कुमार चौबे, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी विनोद राज, जय लोक पार्टी के अभ्यर्थी गुन्देश कुमार खाम्बरा, सपाक्स पार्टी की अभ्यर्थी सीमा शर्मा, निर्दलीय अभ्यर्थी संयम कुमार जैन, निर्दलीय अभ्यर्थी गनेश मालवीय, निर्दलीय अभ्यर्थी मनीष मालवीय, निर्दलीय अभ्यर्थी तन्मय पटवा, निर्दलीय अभ्यर्थी चंदन सिंह, अखिल भारतीय साम्राज्य पार्टी के अभ्यर्थी मोनु, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की अभ्यर्थी राधा बृजमोहन बाई, निर्दलीय अभ्यर्थी सीमा पोर्ते, गण सुरक्षा पार्टी के अभ्यर्थी कमलेश उईके, निर्दलीय अभ्यर्थी कैप्टन अनिल कुमार खरे, निर्दलीय अभ्यर्थी फूल कुमार प्रजापति का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!