Breaking News in Primes

बरेली, दलित सरपंच के बेटे और महिलाओं के साथ दबंगो ने की मारपीट तीन घायल पुलिस बनी

0 114

बरेली, दलित सरपंच के बेटे और महिलाओं के साथ दबंगो ने की मारपीट तीन घायल पुलिस बनी

खामोश

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन।जिले के बरेली थाना क्षेत्र के ग्राम गगनवाड़ा में दलित सरपंच आशाराम सिलावट के बेटे मनीष उम्र 35 साल ओर घर की महिलाओं के साथ दबंगो द्वारा की मारपीट का मामला सामने आया है।इतना ही नहीं जब मारपीट से घायल दलित परिवार बरेली थाना आरोपियों की एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे।लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।दबंगो के हौसले इतने बुलन्द है कि सरपंच के बेटे से घर मे घुसकर मारपीट की। मारपीट कर रहे तीन आरोपी बीचबचाव करने आई महिलाओ के साथ भी की मारपीट ।

 

बरेली पुलिस ने बताया कि सरपंच पुत्र सहित तीन महिलाएं हुई घायल ।घायलों का इलाज बरेली सिविल अस्पताल में जारी है। गगनवाड़ा के दबंगो के द्वारा दलित सरपंच के घर घुसकर मारपीट की गई है ।यह मामला नशा खोरी का बताया जा रहा है ।बरेली पुलिस ने तीन आरोपियों संग्राम सिंह राजपूत, रज्जु राजपूत ,संजू राजपूत के खिलाफ मारपीट सहित हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है । दबंगो द्वारा डंडो से बेरहमी से मारपीट की गयी। जिसमे सरिता बाई , विशाल बाई ,पूजा बाई ओर सरपंच का बेटा घायल हो गया

 

पूर्व में भी दबंग के द्वारा दलितों को नहीं करने दिया था विवाह

 

ग्राम गगनवाडा के दबंगो कि बेटी की शादी नही होने दी थी।बारातियों के साथ मारपीट की गई थी। गरीब दलित की बेटी विवाह नहीं हो पाया था ।दबंगो के द्वारा दलितों पर अत्याचार किए जाते हैं ।बरेली थाने में मामले दर्ज तो होते हैं दबंगो की ऊंची पहुंच को लेकर हो नहीं होती दम ।दबंग पर कार्यवाही दलित ग्राम गगनवाड़ा में अपना जीवन जीने के लिए मजबूर ।वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की सरकार के मुखिया कहते हैं कि गरीबों पर अत्याचार हुआ तो 10 फीट जमीन में गढ़ दिया जाएगा। यह सब बातें मध्य प्रदेश की सरकार के मुखिया के थे मगर आज तक दबंगो पर कोई कार्यवाही भी नहीं होती घुट घुट कर जी रहे हैं दलित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!