*दैनिक प्राईम संदेश न्यूज़ से एस.एन.मिरी. की खास रिपोर्ट*
*विधानसभा निर्वाचन 2023*
*जिले में दो सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक का हुआ आगमन*
*सुबह 10 से 12 बजे तक सर्किट हाऊस जांजगीर में आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर निर्वाचन से संबंधित रख सकते हैं अपनी बात*
जांजगीर चांपा 30 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू रूप से समयावधि में संपादन के लिए दो सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक एवं एक पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34-जांजगीर चांपा के लिए आईएएस श्री जे. गणेशन एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ (अ.जा) के लिए आईएएस डॉ किरण एच. कुलकर्णी सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह जिले के लिए आईपीएस श्री एम. अर्शी पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किए गए है।
विधानसभा 33 अकलतरा एवं 34 जांजगीर-चांपा के लिए नियुक्त सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस श्री जे गणेशन सर्किट हाऊस कक्ष हसदेव और 38 पामगढ़ (अ.जा) के लिए नियुक्त सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक डॉ किरण एच. कुलकर्णी सर्किट हाऊस के कक्ष महानदी जांजगीर चांपा में आम नागरिक सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व्यक्तिगत तौर पर मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात रख सकते हैं। श्री जे. गणेशन का मोबाईल नंबर 7587016594 व डॉ किरण एच. कुलकर्णी का मोबाईल नंबर 7587016595 है। पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्री एम. अर्शी का मोबाईल नंबर 7587016596 है।