केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक समित बेसरा ने भोजपुर विधानसभा में विभिन्न एसएसटी चेक प्वाइंट का किया निरीक्षण।
केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक समित बेसरा ने भोजपुर विधानसभा में विभिन्न एसएसटी चेक प्वाइंट का किया निरीक्षण।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन, 30 अक्टूबर 2023
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा
जिले के विधानसभा क्षेत्र
141-भोजपुर और 142-सांची
के लिए नियुक्त केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक आईआरएस सुमित बेसरा द्वारा भोजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बामनी, बरखेड़ा, मेदूआ और बंगरसिया में स्थापित एसएसटी चेक प्वाइंट का निरीक्षण किया गया। व्यय प्रेक्षक सुमित बेसरा ने चेक प्वाइंट्स के निरीक्षण के दौरान एसएसटी टीमों से जानकारी ली कि अभी तक कितने वाहनों की जांच की गई है, जांच के दौरान कितनी राशि जप्ती की गई है, सोना-चांदी या अन्य कीमती सामानों की जप्ती हुई है या नहीं सहित अन्य जानकारियां ली गई। उन्होंने एसएसटी टीमों को पूरी सजगता, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए कहा।