रायसेन- सांची से भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी ने
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
आज अपने समर्थको और नागरिकों की बड़ी संख्या कर साथ नामांकन जमा किया। इससे पूर्व पाटनदेव स्थित हनुमानजी के मंदिर मे पूजा अर्चना की। यही से एक विशाल रैली के रूप मे पांच किलोमींटर् चलकर कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निग आफीसर के आफिस पहुंचे। और अपना नामांकन जमा किया।
मप्र में आज नामांकन फार्म जमा करनेमें राजनीति के तरह तरह के रंग देंखने को मिले।
मप्र में आज नामांकन फार्म जमा करने का आखिरी दिन है। ऐसे में राजनीति के तरह तरह के रंग देंखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक अनोखा रंग रायसेन के सांची विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला। यहां एक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मदन चंचलानी ने अपनी पुरानी स्कूटर को बीजेपी पार्टी के रंग में रंग कर अपने नेता और भाजपा प्रत्याशी प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी को भेंट में दे दी।
स्कूटर गिफ्ट करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता ने चर्चा में बताया कि हमारे विधायक प्रभूराम चौधरी जमीन से जुड़े नेता है । इसलिए आज के हाईटेक युग में जब वह स्कूटर पर बैठकर वह प्रचार करेंगे तो जनता भी उन्हें जमीनी नेता के रूप में देखेगी। आज की नामांकन रैली में बड़ी संख्या में सांची विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता डॉक्टर चौधरी का समर्थन करने के लिए शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं के उत्साह एव जोश से उत्साहित भाजपा प्रत्याशी प्रभूराम चौधरी कह रहे हैं कि क्षेत्र की जनता का स्नेह उनके साथ है। इस बार के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा विकास का है। सांची विधानसभा क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार ने विकास को झड़ी लगा दी हैं। आगे भी हम क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ेंगे।