Breaking News in Primes

भतीजे रखता मोबाईल बंद चाचा नहीं उठाते फोन भीम आर्मी ने लगाए आरोप 

0 218

निर्दलीय रमेश मर्स्कोले ने भरी हुंकार जयेश व भीम आर्मी ने पक्ष में रखी प्रेस वार्ता

 

टिमरनी स्थानीय सूर्या टावर में अपने कार्यलय के उद्घाटन के अवसर पर जयेश संगठन व भीम आर्मी ने निर्दलीय प्रत्याशी रमेश मर्स्कोले के पक्ष में प्रेस वार्ता रख कर सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी व विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी के विरोध में जमकर आरोप लगाए जयेश संगठन के नेता ओ ने काका भतीजे पर कई आरोप लगा कर सवाल उठाये क्षेत्र में आदिवासियों के ऊपर जब जब भी अत्याचार होते है तो कई मामलो में काका भतीजे चुप्पी साध लेते है वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे रमेश मर्स्कोले ने कहा की पूरी विधानसभा में करीब सत्तर हजार आदिवासी है लेकिन दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेता ओ को सिर्फ और सिर्फ राजशाही परिवार के द्वारा काका भतीजे पर ही दांव लगाया जा रहा है क्या कोई और इतने आदिवासियों मे योग्य उम्मीदवार नहीं है क्या इससे साफ़ जाहिर होता है कि दोनों ही पार्टी राजशाही निति कि सोच से बाहर नहीं निकल पाई हैं भीम आर्मी के संभागीय संयोजक ने जहा आरोप लगाते हुए कहा की भतीजा अभिजीत जहा मोबाईल बंद रखता हे व्ही चाचा संजय शाह लोगो व अपने कार्यकर्ताओ का ही फोम नहीं उठाते है ऐसे विधायकों को चुनकर जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है विगत 15 सालो से विधायक रहते हुए भी संजय शाह ने अपनी आदतों में कोई सुधार नहीं किया है लोगो की समस्या को लेकर जब जनप्रतिनिधि हो कार्यकर्ता हो कोई भी मुसीबत में फोन लगाता है तो फोन नहीं उठाया जाता है वही राहुल पवारे ने कहा की टिमरनी नगर से नेशनल हाइवे दूर से निकलने के कारण टिमरनी नगर में काफी गिरावट व्यापार में हुई है वही कोई बड़ी फैक्ट्री नहीं होने कारण भी यहां का युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने पर मजबूर है हमारी पूरी कोशीश रहेगी की इस क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!