छोटे छोटे बच्चो के जन्मदिन पर दे रहें पर्यावरण संरक्षण का संदेश कर रहे पौधा रोपण
बैतूल/अनुसया सेवा संगठन मुलतापी द्वारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे छोटे-छोटे बच्चों के जन्मदिन पर संगठन द्वारा बच्चो के साथ परिवार जनों को पौधा भेट कर रोपित किया जा रहा है साथ ही शुभ कार्यों पर वृक्षारोपण करने एवं अपने आसपास रहवासियों को भी पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताने का संकल्प दिला रहे हैं और हर शुभ कार्य पर वृक्षारोपण करा रहे हैं इसी तारतम में कामथ निवासी दिलीप नगदे की पुत्री प्रीति नगदे का जन्मदिन बड़े धूमधाम से परिवार जनों के साथ बाबा श्याम महिला मडली द्वारा बाबा खाटू श्याम की ज्योत के साथ में मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए इस अवसर पर अनुसया सेवा संगठन मुलतापी द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बिटिया के जन्मदिन पर एक शमी का पौधा भेट किया साथ ही मुलताई निवासी शिक्षक प्रदीप साहू के बेटे हर्ष साहू के जन्मदिन के पांच वर्ष पूर्ण होने पर संगठन द्वारा आवले का पौधा भेट किया साथ ही साहू शिक्षक द्वारा अपने स्कूल में हर बच्चो के जन्मदिन पर शाला परिसर में बच्चो के नाम से पौधा रोपण का संकल्प लिया गया साथ ही बच्चो के माता पिता को भी हर शुभ कार्य पर पौधारोपण करने के लिए संकल्प दिलाया जाएगा साथ ही आयोजन में आए सभी भक्तों से निवेदन किया गया साथी परिवार जन से भी निवेदन किया गया कि अपने आए घर हर शुभ कार्य पर एक वृक्ष लगाकर उसे पालने का संकल्प ले इस अवसर पर अनुसया सेवा संगठन के सदस्य कृष्णा साहू युगल शर्मा दुर्गेश यादव मुन्नालाल साहू प्रकाश साहू आकाश नगदे सुमित साहू हेमन्त नगदे नारायण नगदे उपस्थित हुए