Breaking News in Primes

ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने दांवपेंच में दिखाए जौहर जीते स्वर्ण सिल्वर कांस्य पदक हारफ़ूलों से खिलाड़ियों का स्वागत कर बढ़ाया हौसला।

0 120

ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने दांवपेंच में दिखाए जौहर जीते स्वर्ण सिल्वर कांस्य पदक हारफ़ूलों से खिलाड़ियों का स्वागत कर बढ़ाया हौसला।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ जिला बेरी के राजू *बैरागी जिला रायसेन*

 

ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने दांवपेंच में दिखाए जौहर जीते स्वर्ण सिल्वर कांस्य पदक हारफ़ूलों से

खिलाड़ियों का स्वागत कर बढ़ाया हौसला।

 

 

रायसेन ।खेलो एमपी यूथ गेम्स2023 राज्य स्तरीय

ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 5 अक्टूबर 2023तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में किया गया जिसमें पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के 14 खिलाड़ियों ने भाग लेकर एक लेकर 1स्वर्ण टदक1 रजत पदक 3कांस्य पदक पदक प्राप्त कर रायसेन जिले का नाम रोशन किया किया पुलिस ताइक्वांडो क्लब कोच रायसेन के मास्टर ट्रेनर दिनेश दिवाकर ने बताया कि सभी पदक प्राप्त खिलाड़ियों को पुलिस लाइन में पुलिस आर आई कविता डामोर द्वारा विजेता बने

ताईक्वांडो खिलाड़ियों को पदक

पहनाकर अनका उत्साहवर्धन किया इन खिलाड़ियों में प्रतियोगिता में पूनम मीणा ने 46 किलो वजन वर्ग में सवर्ण टदक

सत्यम पटवा 52 किलोवजन वर्ग में रजत पदक अंजली कुशवाह 52 किलो वर्ग में कांस्य पदक धुव

कटिहार48 किलोवजन वर्ग में कांस्य पदक आयुष धाकड़ 55 किलोवजन वर्ग में कांस्य पदक एवं राजेश्वरी लोधी प्रिया मिश्रा मोनिका भार्गव रुचि पटेल चंचल शर्मा बर्ष पटवा कनिष्क गौर सिद्धार्थ मालवीय मधुसूदन यादव ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रायसेन जिले का नाम रोशन किया मीडिया मर्मियों द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया कि सभी पदक प्राप्त खिलाड़ियों को जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वर्ण मदक प्राप्त करने पर 31000,रजत प्राप्त करने पर 21 000,कांस्य पदक प्राप्त करने पर11000, की नगद राशि प्रदान की गई ताईक्वांडो खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला।

 

 

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कमलेश कुमार खरपुसे सूबेदार प्रदीप रघुवंशी जिला खेल अधिकारी जल्द चंद्रवंशी जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष मुकेश शर्मा सचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत एवं समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवला भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!