शहडोल गणेश केवट की रिपोर्ट। शहडोल वार्ड नंबर 23 में नहीं हो रही है साफ सफाई। शहडोल मामला नगर के वार्ड नंबर 23 का एलआईसी मंडल कार्यालय के सामने ना तो कचरे की गाड़ी आती है और ना ही नालियों की होती है साफ-सफाई एक तरफ स्वच्छता अभियान चलाकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर खुद शहडोल के कलेक्टर और नगर पालिका के अध्यक्ष स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हैं तो दूसरी और साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता वार्ड के लोकप्रिय पार्षद एक समय खुद ही खड़े होकर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते थे परंतु कचरे की गाड़ी ना आने से यहां वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे सब लोग कचरा रोड पर फेंकते हैं जिससे गंदगी अंबाला लगा हुआ रहता है वार्ड के BLO को जानकारी दो तो बोलते हैं आज आता हूं कल आता हूं वह भी कोई ध्यान नहीं देते पता नहीं यहां पास की जनता से क्यों किया जा रहा है सौतेला व्यवहार प्रत्येक दिन सफाई की व्यवस्था बनाई जाए और कचरे की गाड़ियों को प्रतिदिन भेज कर जो गलियों में घर है वहां तक गाड़ियों को भेज कर समुचित व्यवस्था बनाई जाए जिससे सफाई की व्यवस्था में सुधार आ सके