Breaking News in Primes

जीतो लेडीज़ विंग का क्षमावाणी और सामूहिक मिलन संपन्न

0 201

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) में शामिल हुए नए सदस्य

 

जीतो (JITO) लेड़ीज विंग द्वारा क्षमावाणी एवं सामूहिक मिलन का आयोजन किया गया जिसमें विंग में शामिल होने वाले सभी नवीन सदस्यों का एक-दूसरे से परिचय कराते हुए जीतो महिला विंग की चेयर पर्सन प्रतिभा जैन टोंग्या ने जीतो की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि ‘जीतो’ संपूर्ण जैन समाज को जोड़ने वाला एक वैश्विक संगठन है जो नेटवर्किंग और व्यक्तिगत बातचीत का अवसर प्रदान करते हुए व्यापार और उद्योग जगत को मदद करने का प्रयास करता है l इसके अंतर्गत जीतो लेडीज़ मंज़िलें, स्वयं, जायका, रोशनी, पहचान, स्पोर्ट्स आदि आयोजनों के माध्यम से वर्टिकल विकास करने का पूरा प्रयास करती हैं l हेमलता जैन ‘रचना’ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत रोली भारिल्ल द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण से की गई। डॉक्टर निधि जैन द्वारा मंच का संचालन किय गया I जीतो महिला विंग की चेयर पर्सन द्वारा सभी नये सदस्यों को पिन लगाई गई साथ ही जीतो के आगामी प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई l चीफ सेकेट्री ऊर्जा जैन ने सदस्यों के बीच कराये गए छोटे-छोटे गेम्स के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि यदि हम सब एक साथ मिलकर किसी भी प्रोजेक्ट पर कार्य करें तो बहुत बड़े-बड़े कार्य आसानी से संपन्न कर सकते हैं क्योंकि एकता में ही बल होता है। एक अन्य खेल के माध्यम से यह बताया गया कि हमें कान का कच्चा नहीं होना चाहिए क्योंकि अधिकतर हम देखते हैं कि जब कोई बात एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक जाती है तो वह अपना मूल स्वरुप ही बदल लेती है और अंतिम व्यक्ति तक पहुँचते-पहुँचते उसमें बहुत कुछ परिवर्तन हो जाते हैं l कार्यक्रम के अंत में पूजा जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तत्पश्चात सदस्यों द्वारा सुस्वादु भोजन प्रतीक्षा जैन द्वारा सँभाली गई भोजन व्यवस्था में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती जिज्ञासा टामोत, प्रेरणा गोधा, संगीता चौधरी, सिम्मी जैन, सीमा कासलीवाल, प्रतिभा टोंग्या सहित अन्य जीतो सदस्य उपस्थित थीं l

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!