नई दिल्ली/अमृतसर: कनाडा का प्रवासी पंजाबी समुदाय अमृतसर से कनाडा के लिए एयर इंडिया की उड़ानें शुरू करने पर जोर दे रहा है। कनाडा के प्रवासी सिख और हिंदू समुदायों के लगभग तीन दर्जन सभा सोसायटी, गुरुद्वारों और मंदिर समितियों ने भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा से अपील की। उक्त सरोकार से संबंधित मांगों व संकल्पों को कनाडा के मीडिया व्यक्तित्व व समाजसेवी प्रो. कुलविंदर सिंह छीना की पहल से लालपुरा को अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार प्रो. सरचंद सिंह ने भाजपा नेता जगदीप सिंह नकई की हाजरी में सौंपा और उनसे एयर इंडिया की उड़ानें शुरू करने की वकालत करने एवं उचित व्यवस्था करने का पुरजोर आग्रह किया गया।
प्रवासी पंजाबी समुदाय ने हाल ही में अमृतसर से कनाडा के लिए एक दिन की साप्ताहिक उड़ान शुरू करने के इटालियन निओस एयरलाइंस के फैसले का स्वागत किया है और भारत सरकार से जल्द अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो और वैंकूवर, कनाडा के लिए एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का आग्रह किया है। इस संबंध में इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि प्रवासी पंजाबी समुदाय की चिंताओं और सरोकारों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाबी समुदाय की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष मामला उठाया है, जिस पर उच्चतम स्तर पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द सार्थक परिणाम सामने आएंगे।