*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*युवक ने मकान के छत के ऊपर खड़ा होकर, नहा रही महिलाओं का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था*
बुरहानपुर जिले धुलकोट क्षेत्र के ग्राम बोरी बुजुर्गों से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने मकान के छत के ऊपर खड़ा होकर, नहा रही महिलाओं का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था
ग्राम बोरी में चिकन काटने का काम करता था मुर्गी काटने का भाइयों के अश्लील वीडियो हमेशा बनाए करता था अभी 4 दिन पहले उसके मकान के छत के ऊपर खड़ा होकर एक महिला 18 -19 साल की नहा रही थी उसका अश्लील वीडियो बनाकर बना रहा था लड़की की नजर पड़ी और छत पर घर में भाग फिर और पापा मम्मी को बताया तब तक वहां से वह कई करके फरार हो गया पंचायत में उसे बुलाया लेकिन ग्राम बोरी बुजुर्ग पंचायत में नहीं आया इसकी सूचना धुलकोट पुलिस चौकी में दी चौकी प्रभारी कमल मोरे एवं साहब कमल वर्मा पंचायत में आए उसे बुलाया गया अभी वहां से फरार है चौकी प्रभारी द्वारा कहा गया निंबोला थाने में केस दर्ज किया गया, पंचायत में गणमान्य नागरिक किशन सोलंकी सरपंच पवन बर्डे अंबा सिंगापुर फलर सिंह सुनील गाठे दरियाव पटेल प्रहलाद पटेल भगवान्या से सरपंच ओंकार सिसोदिया आदि मौजूद रहे।