*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*भाजपा नेता गनसिंग पटेल का निधन, धुलकोट में छाया मातम*
धुलकोट। क्षेत्र के लिए एक काला दिन साबित हुआ। जब भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता गनसिंह पटेल दबदबा दबंग नेता गरीबों के दुख सुख के साथी कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले गरीबों के मसीहा गरीबो के दुख सुख के साथी नेता गनसिंह पटेल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बुरहानपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली, जिससे पुरे धुलकोट क्षेत्रों में गहरा शोक छा गया है, जननायक, जल जंगल जमीन के अधिकार की लडाई लड कर आदिवासी को उनका हक अधिकार दिलाने वाले आदिवासी नेता गनसिंह पटेल, उपचार के दौरान दुःखद निधनं हो गया है
गनसिंग पटेल के निधन की खबर सुनते सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर की विधायक अर्चना चिटनिस सहीत अनेक भाजपा जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे गनसिंह पटेल का जाना एक ऐसी रिक्तता छोड़ गया है। जिसे भरना असंभव लगता है। उनकी स्मृति मैं धुलकोट का हर व्यक्ति आज मौन है लेकिन उनके द्वारा दिख गया सेवा का मार्ग हमेशा प्रेरणा देता रहेगा स्वर्गीय गनसिंह पटेल का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा
*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*