मंदीर से नाग डोला निकाला गया बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थिति होकर डिजे बाजे साउड सिस्टम ढोल तासो के साथ साथ चले
खरगोन जिले के ग्राम टांडा बरूड में वासुदेव नाग मंदिर से नाग डोला निकाला गया बढी संख्या में झांकियो के साथ नगर बरूड के प्रमुख मार्गों से भम्रण करते हुए डिजे साऊड सिस्टम ढोल तासो के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन साथ साथ चले
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब खान
आज टांडा बरूड में विशाल वासुदेव नाग मंदीर से नाग डोला निकाला गया बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थिति होकर डिजे बाजे साउड सिस्टम ढोल तासो के साथ साथ चले यह पर्व हिन्दू समाज के दुवारा बढे उत्साह उमंग के साथ मनाया जाता है कई प्रकार से टेक्टरो पर सवार आकर्षण झांकियो के साथ श्रद्धांलु चले नाचते हुए डिजे बाजे के साथ चले साथ ही 20 झांकियो साऊड सिस्टम ढोल तासो के साथ ओर बाबा की पालकी नव मित्र मंडल के साथ नेतृत्व कृता कमल वर्मा हिन्दू जागरण मंच टांडा बरूड ग्रामीण जन बढी संख्या में नाचते गाते हुए डिजे बाजे के साथ चले नाग डोला को जगह जगह स्वागत किया चाय नाचते की स्टाल लगाकर स्वल्पाहार भी कराया गया लेकर टांडा बरूड थाना प्रभारी लक्षमण सिंह लौवंशी व पुलिस टीम व्यवस्था संभाले हुए दिखाई दिए साथा ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मंडल भी साथ साथ चले व्यवस्था को भी देखते हुए चले भाजपा मंडल के वरिष्ठ नेता रामचंद्र नेता उनकी टीम भी व्यवस्था को लेकर सर्तक रहे