Breaking News in Primes

पटना तहसीलदार प्रतीक जैसवाल का चला अतिक्रमण कारियों के खिलाफ बुलडोजर कई घर किए गए जमीन दोज

0 280

दैनिक
प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़ स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी

आज मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिला केअंतर्गत ग्राम पंचायत रनई के बांसापारा चौक पर कुछ राजवाड़े व कुछ साहू समाज के लोगों के द्वारा सरकारी जमीन कब्जा किया गया था जो आज पटना तहसीलदार प्रतीक जायसवाल के द्वारा खाली कराया गया है यह जमीन सरकारी है इसे शिवचरण साहू एवं अन्य लोगों के द्वारा कब्जा किया गया था जिसे पटना तहसील से लीगल नोटिस भेजा गया था पर अतिक्रमण कार्यों के द्वारा यह जमीन खाली नहीं किया गया तो पटना तहसीलदार के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्य किया गया लोगों की माने तो इस तरह की कार्यवाही अभी और कई जगह में होना बाकी है जो सही समय पर तहसीलदार पटना के द्वारा एक्शन लिया जाएगा इस कार्यवाही में नवनिर्मित सरपंच श्रीमती बबीता ,ठाकुरिया, उप सरपंच गीता शुक्ला पटवारी बृजेश सचिव संदीप जयसवाल, निखिल कोटवार मीडिया पुलिस प्रशासन के लोग भी उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!