Breaking News in Primes

केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों के अमृत काल बेमिसाल हैं-मंत्री कृष्णा गौर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल पर दिया बेबाक जबाव

0 14

रिपोर्टर -न्यूज़ दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन

लोकेशन जिला रायसेन

************************

केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों के अमृत काल बेमिसाल हैं-मंत्री कृष्णा गौर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल पर दिया बेबाक जबाव

रायसेन।केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के लिए बेमिसाल को लेकर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कृष्णा गौर भाजपा जिला कार्यालय रायसेन पहुंची ।यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां और विकास कार्यों का जमकर बखान किया। इस अवसर पर सांची सीट के भाजपा विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा मीडिया प्रभारी हरि साहू समाजसेवी मनोहर मेहरा भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आदित्य जीतू शर्मा सीएल गौर जीतू ठाकुर मोहन चक्रवर्ती उपस्थित रहे।

इसके पूर्व स्वतंत्र राज्य मंत्री कृष्णा गौर द्वारा केंद्र सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया ।इसके बाद उन्होंने विधायक डॉ चौधरी भाजपा नेत्री वर्षा लोधी के साथ अवलोकन कर मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार की गरीब कल्याण के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को सराहा।

स्वर्णिम कार्यकाल के बखान पर की चर्चा….

देश के इतिहास में मोदी सरकार का एक कार्यकाल वास्तव में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा ।उनका यह कार्यकाल विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत संकल्प सिद्धि कार्यकाल को स्वर्ण काल को बना रहा है ।पिछले 11 सालों में यह यात्रा मोदी सरकार ने अकेले ही नहीं की ।बल्कि खुद को टपकर 140 करोड़ देशवासियों के मेहनत त्याग और सपनों का परवाज देते हुए पूरा किया है।

मोदी सरकार का कालखंड मजबूत भारत को विकास पथ पर बढ़ा रहा आगे….

मोदी सरकार का कालखंड भारत के भविष्य के लिए एक मजबूत नींव और कड़ी साबित होगी ।उन्होंने 11 साल के निरंतर जारी सभा को एक भाषण में या एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समेटना उतना ही मुश्किल है ।जैसे पूरी जिंदगी की कुछ पन्नों में किताब को समेटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की सोच तकनीकी दिशा में और तरक्की की उन्नति की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई ।जहां भाजपा सरकार है वहां गरीब का कल्याण है शासन अब सेवा है सरकार अब सहभागी है और सुशासन और संस्कृति है ।उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के 11 वर्षों के भारत को विकसित बनाने अमृतकाल की शुरुआत की गई है ।2014 से पहले हमारी सोच थी कि काम कैसे होगा ।यह नहीं हो पाएगा यह नहीं हो सकता। जबकि अब सोच बदल गई है यह होगा हर हाल में होगा मोदी है तो मुमकिन है।अन्य पिछड़ा वर्ग के सरकारी नौकरियों आरक्षण के सवाल पर मंत्री कृष्णा गौर चुप्पी साध गईं।युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट देरी से आने पर भी पत्रकारों के सवाल पर गोलमाल जबाव देती नजर आईं।ऑपरेश न सिंदूर के सवाल अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सीज फायर बयान के सवाल पर भी खामोश बनीं रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!