भोपाल । भोपाल में फिर शुरू हुआ अन्तर्राष्ट्रीय वन मेला जिसने शुभांशु एग्रो हर्बल के द्वारा बहुत सी महत्वपूर्ण और उपयोगी जड़ीबुटियाँ और ओषधियाँ और कंद थे जो बहुत ही उपयोगी थे जिसमें जंगली लहसुन,जंगली अदरक और अनेको प्रकार
की पत्तियाँ और क़न्द उपलब्ध थे जो मानव जीवन के लिए अमृत समान प्रतीत हो रहा था यह मेला विगत दस वर्षों से सुचारू रूप से प्रति वर्ष लगाया जाता है
जिसने शुभांशु एग्रो हर्बल के संचालक बनबारी राठौर हर्व विशेषज्ञ है जिनके द्वारा तीस वर्षों से जड़ी बूटी की खोज में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और सदैव मानव सेवा के लिए तत्पर रहते है।