हरदा संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन में जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान में बैठक आयोजित हुई
हरदा । हरदा संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान में बैठक जैसानी चोक पर आयोजित की गई ।जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि बैठक मैं सभी मेंबर्स ने अपने सुझाव रखे और निर्णय लिया गया की 15 अक्टूबर को बाइक रैली के माध्यम से स्टेशन मास्टर और कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें हरदा से संदलपुर रेल लाइन की मांग रखी जाएगी। जैसानी ने बताया कि सभी सदस्य ने निर्णय लिया है की प्रतिष्ठान के बाहर मुहिम को बैनर के माध्यम से लगाई जायेगी जिसको सबको पता चल सके।समिति के सुरेश लोहाना ने बताया कि जनता का जन समर्थन अच्छा मिल रहा है और रैली के माध्यम से ज्ञापन रेल मंत्री तक पहुंचाया जाएगा और इसमें हरदा की जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी। सुधीर शर्मा ने कहा की हर वर्ग हर समाज का समर्थन लिया जायेगा और देवी पंडाल मैं जाकर अपनी बात पहुचाई जायेगी।
साथ ही पढ़े इस खबर को 👇
Breaking News : ग्राम पंचायत के सचिव को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
सभी राजनीतिक दल सहयोग कर रहै हैं. जहां आज पूर्व केबिनेट मंत्री कमल जी पटेल ने मुहिम को बल देने का विश्वास दिलाया वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम जी पटेल ने अपने साथियों सहित उपस्थित होकर इस जन हितैषी मुहिम में तन मन धन से सहयोग करने का वचन दिया. हमें हमारे क्षेत्रीय नेतृत्व पर गर्व है.
इस खबर पर भी एक नजर👇
Big Breaking : *पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए डॉक्टर ने मांगे थे दस हजार, तीन हजार लेते गिरफ्तार*
इस मौके पर अमित तोषनीवाल,कृष्ण मुरारी कोठारी,रोहित तिवारी ,अनीश अग्रवाल,शुभम बंसल,अनिल वैद्य,के सी असरानी,उमेश प्रजापति,जयंत प्रजापति ,दीपांशु सोनी,नरेंद्र चौरे चंद्रकांत शुक्ल , मनोज महालवार आदि मोजूद रहे
इस खबर को जरूर पढ़ें 👇
Big Breaking: सीएम हेल्पलाइन में फर्जी और अधिक शिकायत करने वाले नंबर होंगे ब्लॉक