Breaking News in Primes

चांपा शहर में पहली बार बीटीएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले “मर जाहूं तोर मया म” का मुहुर्त शार्ट नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के कर कमलों से चांपा नदी के पास केराझरिया में शुभारंभ हुआ

0 277

चांपा शहर में पहली बार बीटीएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले “मर जाहूं तोर मया म” का मुहुर्त शार्ट नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के कर कमलों से चांपा नदी के पास केराझरिया में शुभारंभ हुआ

 

जांजगीर-चांपा –

 

एंकर-चांपा शहर में पहली बार बीटीएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही बड़े पर्दे की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मर जाहूं तोर मया म का मुहूर्त शार्ट नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के कर कमलों से हुआ। इसके पहले डॉ. महंत के आगमन पर केराझरिया तपसीबाबा धाम में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक व्यास कश्यप, चांपा नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, नगरपालिका जांजगीर अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, कांग्रेस पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित पार्षद, कांग्रेसजन व आमजनों की उपस्थिति में डॉ. महंत ने पूजा अर्चना के बाद मुहूर्त शार्ट कर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म शूटिंग की शुरुआत की।

 

बता दें कि फिल्म के निर्माता व निर्देशक अखिलेश कोमल पाण्डेय है। वहीं फिल्म में कथा व पटकथा संवाद लेखक रचनात्मक गिरधारी यादव हैं। इस दौरान बीटीएस म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल की लांचिंग भी हुई।

 

फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें एक अच्छी पटकथा के साथ सुमधुर गीत संगीत का समावेश है। फिल्म में मनोरंजन के साथ ही पारिवारिक पृष्ठभूमि, कामेडी और एक्शन से भरपूर है। बताया जा रहा है फिल्म की कहानी में ऐसा रहस्य है, जो दर्शकों को रोमांचित कर देगा।

 

फिल्म में संगीत क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संगीतकार संगीत विशारद अकलतरा परसाही के घनश्याम गंधर्व ने दिया है। फिल्म में संगीत को शास्त्रीय संगीत व राग बंदिशों पर आधारित करके तथा आधुनिक संगीत का समावेश किया गया है। फिल्म में गीतकार बिलासपुर के दिलीप कौशिक व चांपा के बंशी कुम्हार है। फिल्म में गीत को सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, कंचन जोशी, चंपा निषाद, श्रद्धा मंडल, रमेश शर्मा, अखिलेश कोमल पाण्डेय ने सजाया है। एक्शन फाइट मास्टर साउथ के सतीश अन्ना है। वहीं डांस डायरेक्टर रायपुर के दिलीप बैस और साउथ के सैमिल होंगे।

 

फिल्म में प्रमुख किरदार लक्षित झांझी, जागृति सिन्हा, पुष्पेन्द्र सिंह, रजनीश झांझी, सलीम खान, उपासना वैष्णव, उषा विश्वकर्मा, भूमि, कीर्ति जायसवाल, अनिल चंदेल, बाबूलाल सेन सहित जिले के गिरधारी यादव, कमल सागर, सुनील कर्ष, दिलीप नामदेव, कुश सोनी, महावीर सोनी, अनंत थवाईत, अनूप मसीह, ताराचंद देवांगन, हरीश सलूजा सहित अन्य कलाकार है। फिल्म की शूटिंग जांजगीर चांपा, सक्ती जिले के अलावा आसपास का लोकेशन तय किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!