Breaking News in Primes

पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देशन पर बड़ी कार्यवाही

0 452

मनीराम अहिरवार

जिला ब्यूरो रिपोर्ट नरसिंहपुर

 

पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देशन पर बड़ी कार्यवाही

*गुंडे, बदमाश, वारंटी एवं संदिग्धों की तलाशी हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में विशेष अभियान, थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार।*

जिले में अपराधों पर लगाम लगाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत फरार आरोपियों, गुण्डे वदमाश, लंबे समय से फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा जिले में विशेष टीमों का गठन किया जाकर लगातार धरपकड की जा रही है।

*थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी पुलिस की गिरफ्त में :-* थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत अपराध क्रमांक 101/2018 धारा 294, 323 के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी विजय उर्फ अज्जू पिता लोकमन जाटव, उम्र 32 साल निवासी सासबहू, थाना करेली जो कि लंबे समय से फरार चल रहा था। उक्त फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से सूचनाएं एकत्रित कर एवं तकनीकी माध्यमों से पतासाजी कर दिनांक 15.03.2024 को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी है।

*फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका :-* फरार वारंटी विजय उर्फ अज्जू पिता लोकमन जाटव, उम्र 32 साल निवासी सासबहू, थाना करेली की गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में एवं अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में सउनि शशांक दुबे, आरक्षक सचिन लोधी, आरक्षक विपिन पटेल की मुख्य भूमिका रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!