निर्माण कार्यों की पार्षदों ने मांगी जानकारी सीएमओ कर हीला हवाली
फरवरी 19-2024
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
10 पार्षदों ने लिखित में दिया था 2 फरवरी को आवेदन
सिलवानी । नगर परिषद गैरतगंज के 10 पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित आवेदन देकर चूरी डस्ट के भुगतान एवं निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी मांगी थी जो आज दिनांक पार्षदों को उपलब्ध नहीं कराई गई।
पार्षदों ने 2 फरवरी को लिखित आवेदन नगर परिषद गैरतगंज कार्यालय में दिया था। आवेदन में उल्लेख है कि बरसाती मौसम मे नगर गैरतगंज में डाली गई चूरी डस्ट एवं निर्माण कार्यों के भुगतान संबंध में अब 1 जनवरी 2023 से आज दिनांक तक नगर परिषद गैरतगंज में कितने निर्माण कार्य हुये की जानकारी। नगर में डाली गई चूरी डस्ट एवं मुरम की जानकारी। नगर में निर्माण कार्यों की स्थिति कितने निर्माण कार्य पूर्ण हुऐ एवं कितनो का काम चल रहा है एवं कितने का भुगतान पूर्ण हो चुका। उक्त कार्यों की संपूर्ण जानकारी बिल बाउचर सहित प्रदान करने की मांग की गई थी।
आवेदन में वार्ड 12 पार्षद भगवानदास रजक के लैटर पैड पर दिया गया है। जिसमे वार्ड 4 पार्षद ताजमीन मो खालिद वार्ड 10 जरीना रहीम वार्ड 15 आशा जैन वार्ड 7 फईम कुरैशी वार्ड 13 बाबूलाल राय वार्ड 3 ताज बानो गुड्डू पठान वार्ड 2 मंजू विश्वकर्मा वार्ड 6 देवेन्द्र पटेल,वार्ड 14 प्रीति मालवीय के हस्ताक्षर हैं