Breaking News in Primes

शाहपुर को नगर पालिका परिषद बनाने और स्टेडियम निर्माण के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से विधायक की मुलाकात

0 289

शाहपुर को नगर पालिका परिषद बनाने और स्टेडियम निर्माण के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से विधायक की मुलाकात

दैनिक प्राईम संदेश मोहम्मद इकबाल

बुरहानपुर । बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस व शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी ने भोपाल प्रवास के दौरान नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर शाहपुर अंतर्गत अनेक विकास कार्यों के संबंध में चर्चा कर विशेष अनुदान की मांग रखी है इसमें नगर परिषद शाहपुर को नगर पालिका परिषद बनाई जाने और शाहपुर में स्टेडियम निर्माण के लिए 8 करोड़ रूपए कि राशि अनुदान की मांग भी की गई है मंत्री श्री विजयवर्गीय ने श्रीमती चिटनिस को अतिशीघ्र स्वीकृति के लिए अश्वस्त किया है |

नगर परिषद शाहपुर को नगर पालिका परिषद बनाई जाए

विधायक अर्चना चिटनिस ने नगर परिषद शाहपुर को नगर पालिका परिषद बनाए जाने की बात कही श्रीमती चिटनिस ने बताया कि नगर परिषद शाहपुर का गठन दिनांक 11 जुलाई 1979 से 44 वर्ष पूर्व हुआ है वर्तमान में निकाय की जनसंख्या 25 हजार है एवं नगरीय क्षेत्र शाहपुर से 40 गांव लगे हुए है प्रतिदिन 10-15 हजार व्यक्ति व्यवसाय आदि कार्य से शाहपुर नगर में आते है शाहपुर नगरीय क्षेत्र की मुख्य आर्थिक गतिविधियों में व्यापार, व्यवसाय एवं सेवा क्षेत्र की गतिविधियां है उद्यानिकी (केला फसल) का भी शहर की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने कहा कि नगर परिषद शाहपुर अब संक्रमणशील क्षेत्र नहीं है वरन् पूर्ण रूपेण नगरीय क्षेत्र के रूप में विकसित हो गया है शाहपुर नगर पालिका परिषद बनने से वित्तीय अधिकार बढ़ जाएंगे जिससे नगर विकास में संचालित हो रही गतिविधियों का त्वरित निराकरण किया जा सकेगा।

स्टेडियम निर्माण हेतु राशि 8 करोड़ रूपए अनुदान की मांग

बुरहानपुर विधायक द्वारा शाहपुर में स्टेडियम निर्माण के लिए 8 करोड़ रूपए के अनुदान की मांग रखी गई है नगरीय निकाय शाहपुर जिला बुरहानपुर क्षेत्रांतर्गत और आसपास ग्रामीण क्षेत्र में स्टेडियम निर्मित नहीं होने से बच्चों को खेलकूद व प्रतियोगिता में भागीदारी करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति में स्टेडियम का निर्माण किया जाना आवश्यक है शाहपुर नगर पंचायत को स्टेडियम निर्माण के आवंटित भूमिक खसरा क्रमांक 49, 50, 51 पैकी रकबा 4.09 हेक्टेयर पर बच्चें के खेलकूद एवं सर्वांगीण विकास हेतु स्टेडियम का निर्माण किया जाना है इस के लिए राशि 8 करोड़ अनुदान की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!