Breaking News in Primes

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक संपन्न

0 157

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक संपन्न

 

रायसेन। भोपाल में होने वाले

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*

अखिल भारतवषीय यादव महासभा का 61 वे शताब्दी का प्रथम राष्ट्रीय राष्ट्रीय अधिवेशन विशाल आम सभा आगामी 18 फरवरी 18 फरवरी दिन रविवार को भोपाल के आधार सिटी सुखी सिमरिया विदिशा रोड पर भोपाल आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन में होने के लिए नगर के राधा कृष्ण मंदिर रामलीला मैदान पर यादव समाज द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करने पधारे वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश यादव अक्कू भैया जिनका यादव समाज के बंधुओ ने पुष्प हारों से स्वागत किया। पधारे अतिथि आकाश यादव ने समाज के समस्त सुजाती बंधुओ से राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होने की अपील करते हुए। समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। अवसर पर रायसेन के पूर्व युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष रोहित यादव पार्षद रवि यादव पत्रकार नवीन यादव सरपंच प्रतिनिधि राम यादव जनपद प्रतिनिधि अमित यादव अतुल यादव हर्षित यादव अमन यादव रितिक यादव राज यादव शेखर यादव शेखर यादव राजा यादव विक्की यादव अंकुश यादव यादव सहित समाज के अनेक लोग बैठक में उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!