विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितग्राहियों को वितरित किए जा
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रहे योजनाओं के हितलाभ
रायसेन 16 जनवरी 2024
प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी प्रतिदिन ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। जिले में मंगलवार को सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत वनगवां तथा बिरहौली में, उदयपुरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत तिखावन तथा नूरनगर में सिलवानी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पाथापौडी तथा धनगवां में, बाड़ी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बाग पिपरिया तथा उटियाकलां में, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत डुंगरिया तथा सलकनी में और बेगमगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रतनहरि और सुनेति में पहुंची।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर शिविर आयोजित किए गए। शिविरों के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों के आधार कार्ड अपग्रेड करने का कार्य भी किया गया। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन पशुपालक मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए गए। कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र पीएचई विभाग नल जल योजना राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा किसानों के समक्ष ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरकों के छिड़काव का भी प्रदर्शन किया गया।