Breaking News in Primes

शास.आईटीआई में 50 प्रशिक्षणार्थियों ने ड्रायविंग

0 197

शास.आईटीआई में 50 प्रशिक्षणार्थियों ने ड्रायविंग

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

लायसेंस हेतु किया आवेदन

रायसेन16 जनवरी 2024

मप्र शासन द्वारा 11 जनवरी से 15 जनवरी के मध्य पूरे सप्ताह युवाओं के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित कार्यक्रम का आयोजन के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में शासकीय आईटीआई रायसेन में मंगलवार को प्रशिक्षणार्थियों के निःशुल्क ड्राइविंग लायसेंस बनाने शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 छात्र-छात्राओं द्वारा लायसेंस के लिए आवेदन किए गए। शिविर में आरटीओ जगदीश भील एवं उनकी टीम आईटीआई प्राचार्य सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। शिविर में समस्त प्रशिक्षणार्थियों को यातायात निमयों की भी जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!