Breaking News in Primes

ज्योतिराज प्रजापति का जुडो में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

0 299

हरिओम प्रजापति ने ब्राउंस मेडल प्राप्त किया

ब्यावरा। सब जूनियर राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिताओं का आयोजन शिवपुरी में दिनांक 24 से 26 नवंबर तक किया गया. जिसमें राजगढ़ जिले से ज्योतिराज प्रजापति ने 60 किग्रा. वजन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं हरिओम प्रजापति ने ़66 किग्रा. वजन में ब्राउंस मेडल प्राप्त किया तथा प्रियांशु ने भागीदारी की, ज्योतिराज प्रजापति एर्नाकुलम केरल में होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता मैं मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे यह प्रतियोगिता केरल में 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर राजगढ़ जिले की संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती शर्मिला डाबर मैडम, खेल अधिकारी महेंद्र परमार, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रकांत त्रिपाठी वकील साहब, खेल टीचर ,देवेंद्र सक्सेना, मुकेश शर्मा, जिला कोच कल्पना भंडारी, सचिन शर्मा, राम भील ,फिरोज लोधी एवं परिवारजनों ने जीत की बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की टीम के साथ कोच राजकुमार प्रजापति युवा समन्वयक ब्यावर खेल और युवा कल्याण विभाग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!