Breaking News in Primes

हरदा डिग्री कॉलेज में एनसीसी केडेट्स ने ली स्वच्छता की शपथ

0 137

हरदा डिग्री कॉलेज में एनसीसी केडेट्स ने ली स्वच्छता की शपथ

आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता

 

हरदा । एनसीसी डे के अवसर पर हरदा एनसीसी के केडेट्स ने नगर में जागरूकता रैली निकाली, अजनाल नदी पर सफाई की एवं स्वच्छता की शपथ ली।जिसमें हरदा डिग्री कॉलेज हरदा,महात्मा गांधी शासकीय विद्यालय व शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय हरदा के केडेट्स शामिल रहे।सभी केडेट्स ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कपिल कुमार दुबे ऑफिसर रीता गिरी एवं ऑफिसर जेपी. प्रजापति सर के नेतृत्व में नगर में स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली निकालकर सन्देश दिया।अजनाल नदी के घाट पर सभी केडेट्स ने साफ सफाई की।हरदा डिग्री कॉलेज में रैली का समापन हुआ। सभी केडेट्स को महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. गिरीश सिंहल ने स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं भारतीय संविधान के बारे बताया और संविधान की प्रस्तावना भी प्रस्तुत की।उपप्राचार्य गणेश श्रीवास्तव ने भी संविधान के बारे में बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। पूर्व एनसीसी कैडेट सौरभ जायसवाल, माखन प्रजापति, लोमेश दमाडे,विवेक, यश, तुषाल,मोहित,हमज़ा कुरेशी, हेमंत,राजीव,कशिश राठौर

वर्षा बिल्लोरे के साथ साथ अन्य केडेट्स ने भी सहभागिता की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!