Breaking News in Primes

गोधर में चल रहा अवैध कोयला का कारोबार धनबाद एसपी और एसडीएम के मनाही के बावजूद

0 120

धनबाद

 

गोधर में चल रहा अवैध कोयला का कारोबार धनबाद एसपी और एसडीएम के मनाही के बावजूद

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

गोधर स्थित लहरा मंदिर के पीछे चल रहा है अवैध कोयला का माइंस जिस घटना को अंजाम देने के लिए सैकड़ो की संख्या में युवा महिलाएं और नाबालिक बच्चे लगे रहते हैं सुबह से लेकर शाम तक कोयला की कटाई चलती है और रात होते ही इसे बड़े-बड़े ट्रैकों में लोड करके बिहार से बंगाल भेजा जाता है देखा जाए तो अवैध कोयला कारोबारी मालामाल होते जा रहे हैं और बीसीसीएल को कंगाल करते जा रहे हैं धनबाद एसपी एसडीएम लाख मनाही के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा है अवैध कोयला का खेल देखा जाए तो लहरा मंदिर के 1 किलो मीटर आगे ही केंदुआ थाना मौजूद है इसके बावजूद भी धड़ल्ले से घटना को अंजाम देते हैं यह कोयला चोर पुलिस प्रशासन बीसीसीएल के अधिकारी किसी की भी थोड़ा सा भी डर है नहीं और रोजाना सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष और नाबालिक बच्चे लगे रहते हैं अवैध कोयला की कटाई में सुबह 3:00 बजाते ही कोई साइकिल कोई बाइक लेकर पहुंच जाते हैं अपने साथ लेबर लेकर रात भर घटना को अंजाम देते हैं देखा जाए तो धनबाद एसपी एसडीएम की बात की कोई मानने वाला है ही नहीं और दिन-रात घटना को अंजाम दे रहे हैं आखिर कब रुकेगा बीसीसीएल का यह अवैध कोयला का लूट

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!