Breaking News in Primes

बड़ी खबर : दो ट्रेनें टकराईं, 13 की मौत और सैकड़ों घायल, देश में एक और बड़ा हादसा

0 2,810

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में विशाखापट्टनम से रायगढ़ जा रही एक पैसेंजर ट्रेन रविवार की शाम को पटरी से उतर गई। इस हादसे में 13 की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे को लेकर पूर्व तटीय रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। Andhra Pradesh Train Accident live News: आंध्र प्रदेश में रविवार को दो ट्रेनों की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें अब तक 13 यात्रियों की मौत हो गई है। दुर्घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिला स्थित कंटाकापाली व आलामंडा स्टेशन के बीच की है, जिसमें सैंकड़ों यात्री घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने बताया कि मौजूदा आंकड़ों के अनुसार 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें । Breaking विधानसभा चुनाव 2023 : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ MP निर्वाचन आयोग में शिकायत

 

 

जानकारी के मुताबिक, एक ही ट्रैक पर ओडिशा आ रही दो यात्री ट्रेन के बीच बीच टक्कर हो गई है। दुर्घटना का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद यात्री ट्रेनों के डिब्बे छिटक कर दूसरी पटरी पर गिरे। उसी समय दूसरी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में यात्री ट्रेन के डिब्बे आ गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!