बीते दिन याद करें सिलवानी नगर मैं दिनांक 20 जनवरी 2011 में
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
भव्य राज स्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता अखिल भारतीय पाल महासभा के तत्वाधान एवं भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले भव्य शुभारंभ हुआ था टेनिस बॉल प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप मैं पधारे माननीय ठाकुर तरवार सिंह जी जनपद अध्यक्ष युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष माननीय श्री राकेश शर्मा जी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता पटेल चाची जी भोपाल से पधारे मुफ्ती रहीम अल्ला साहब नगर पालिका उपाध्यक्ष सलीम काजी साहब युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्याम साहू जी युवा नेता सुनील पटेल जी अरविंद सोनी जी भारतीय जनता पार्टी की समस्त अतिथियों ने भव्यता के साथ प्रतियोगिता का समापन किया हाई स्कूल प्रांगण दशकों से खचाखच भरा हुआ था आपका बबलू पाल प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय पाल महासभा जिला अध्यक्ष संस्कार सेना सिलवानी