सांची में एसएसटी चेक प्वाइंट पर जप्त की गई एक लाख एक हजार रुपए की नगदी।
।जिला रायसेन।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन रायसेन*
रायसेन मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर 09 अक्टूबर से आचार संहिता पूरी तरह प्रभावशील हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देश अनुसार अचार संहिता लागू होते ही स्वतंत्र व निष्पत निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सम्पूर्ण जिले में गठित एसएसटी और एफएसटी टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सांची में बनाए गए एसएसटी चेक प्वाइंट पर शनिवार को वाहनों की जांच के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 04जेडपी2212 मैं शिरीष सक्सेना से एक लाख एक हजार रू की नगदी जप्त की गई। जिसका जप्तीनामा सुपुर्दगी नामा मौके पर बनाया गया सांची में बनाए घए उक्त एसएसटी चेक प्वाइंट पर अचार संहिता प्रभावशील होने के अपरांत अभी तक तक लगभग 24 लख रू से अधिक नगदी के साथ ही चांदी की ईंटें और सोने के आभूषण जप्त किए जा चुके हैं।उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करते हुए विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे द्वारा सम्पूर्ण जिले में एसएसटी की20 टीमें तथा
एफएसटी की 21टीमें गठित की गई हैं जिसके द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।