Breaking News in Primes

नानपुर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।

0 15

लोकेशन_आलीराजपुर से राजेश राठौड़…

 

नानपुर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।

 

नानपुर _सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आज दिनांक 30 नवंबर 2025 वार रविवार को राठौर धर्मशाला नानपुर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम में- मुख्य वक्ता श्रीमती सीमा जोशी समाजसेवी जोबट सहवक्ता श्रीमती दीपिका पंवार समाजसेवी आलीराजपुर ने उपस्थित मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय परंपरा अनुसार हमें हमारी वेशभूषा ,खान-पान, मातृभाषा का जोर देना चाहिए तथा प्राचीनकाल से चली आ रही संस्कारों की जनक संयुक्त परिवार प्रणाली पर वापस लोटना चाहिए, हमें हमारे बच्चों में संस्कार सीचना चाहिए , उन्हें अच्छे बुरे का ज्ञान कराना , भारतीयता, समरसता ,पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता ,बड़ों का सम्मान के भाव का बोध कराना , समाज निर्माण में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका होती है,अपने बच्चों को चरित्रवान बनाना,, आदि विषय पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी ।

कार्यक्रम की भूमिका संयोजिका एवं प्रधानाचार्य श्रीमती ललिता चौहान ने रखी कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोनिका डावर ने किया, अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ , प्रश्न मंच कार्यक्रम हुआ , अतिथियों द्वारा माताओं को अपने कर्तव्य व करणीय कार्य की सपथ दिलाई गई,शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ,आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य ने व्यक्त किया,

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!