Breaking News in Primes

बाबा हौदेस्वर नाथ धाम में पर्यटन विभाग का निरीक्षण करोड़ो की लागत से होगा घाट का निर्माण, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

0 11

News By- नितिन केसरवानी

प्रतापगढ़: बाबा हौदेस्व नाथ में पर्यटन विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार गंगा तट पर आगामी सीढ़ियों के निर्माण कार्य हेतु पर्यटन विभाग के पीएम पोरोजेक्ट मैनेजर विद्यासागर तिवारी ने निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पौराणिक स्थल बाबा हौदेस्वर नाथ का दर्शन पूजन किया।गौरतलब है कि महाराज राजा भगीरथ द्वारा पूजित महारूद्र बाबा हौदेस्वर नाथ ट्रस्ट के संरक्षक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री, कुंडा के विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के प्रयास से बाबा हौदेस्वर नाथ में निरंतर मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है।आगामी अधिक मास मलमास को देखते हुए घाट बहुत छोटा था श्रद्धालुओ की भीड़ अधिक हो जाने पर गंगा स्नान करने में दिक्कत होती है। राजा भइया के प्रयास से पर्यटन विभाग द्वारा एक करोड़ घाट बनाने के सासन से स्वीकृत हुई है। ये नया घाट मंदिर के पश्चिम दिशा में पहली किस्त में 40 वाई 60 करीब में वनाया जाएगा। सोमवार को पर्यटन विभाग के पीएम विद्यासागर तिवारी पोरजेक्ट मैनेजर जेई नैन्शी मौर्य का आगमन हुआ। सर्वप्रथम गंगा मैया का दर्शन पूजन अर्चन कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक पूजन अर्चन तत्पश्चात गंगा घाट जाकर निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्य करवाने के लिए बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना की कि घाट का कार्य शुरू किया जाए।इस अवसर पर अध्यक्ष देव दत्त मिश्रा एडवोकेट रमाकांत शुक्ला प्रबंधक कोषाध्यक्ष जुगनू सचिव विनय कुमार ओझा आदि कार्य कर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!