दीपावली मिलन समारोह के बहाने फिर दिखी श्रमजीवी पत्रकार संघ की एकता”
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के सबसे बड़े संघ छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला इकाई दंतेवाड़ा के अध्यक्ष आज़ाद सक्सेना व सचिव जितेंद्र चौधरी के द्वारा बचेली में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे संघ के सभी साथियों ने हिस्सा लेकर अपनी एकता का परिचय दिया। श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी साथी पूरी ईमानदारी से अपने अपने तरीके से क्षेत्र में पत्रकारिता धर्म निभा रहे है। पत्रकारिता के अलावा संघ के साथी अन्य क्षेत्रों में भी संघ का नाम रौशन कर रहे है। ऐसे ही संघ के साथी अमलेन्दु चक्रवर्ती को बचेली भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने, राजेंद्र सक्सेना को डॉक्टर की मानक उपाधि प्राप्त करने, रामकृष्ण बैरागी को गौ सेवा आयोग के कुआंकोंडा ब्लॉक अध्यक्ष बनने, शेखर दत्ता को किरंदुल चेंबर ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन के सह-सचिव पद पर निर्वाचित होने, के. रघु राव को बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ के कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने तथा सलमान नवाब को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर संघ द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शुभकामना देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा के जिला अध्यक्ष आजाद सक्सेना ने की। इस अवसर पर संयोजक राजेंद्र सक्सेना, महासचिव जितेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष अमलेन्दु चक्रवर्ती, संदीप दीक्षित, गोविंद नाग, संजीव दास, रामकृष्ण बैरागी, एच. अजहर, शेखर दत्ता, डी.एम. सोनी, आर.के. दुर्गा, के. रघु राव, सलमान नवाब, रामू राव, किशोर जाल, लखन दुर्गा, ए.आर. कर्मा, साहिल गुप्ता सहित अनेक पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। इस बैठक में प्रदेश संगठन के निर्देशों, नई सदस्यता प्रक्रिया एवं आगामी निर्वाचन की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही पत्रकारों के बीच आपसी समन्वय, संवाद और संगठन की एकजुटता को और मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन श्रमजीवी पत्रकार संघ कुआँकोंडा ब्लॉक अध्यक्ष संजीव दास ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक सचिव आर.के दुर्गा द्वारा दिया गया। जिला अध्यक्ष आज़ाद सक्सेना ने कहा कि “देश और प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन से जुड़कर हमें गर्व है। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी द्वारा निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन मिलना हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है।” कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था अमलेन्दु चक्रवर्ती द्वारा किया गया। जिसमे सुरुचि भोज भी शामिल था।