Breaking News in Primes

शालिग्राम बने दूल्हा, तुलसीजी बनी दुल्हन, गोधूलि बेला में हुआ विवाह का आयोजन परंपरानुसार विवाह के पूर्व मंगल गीत, हल्दी चंदन और निभाई गई मेहंदी की रस्म

0 26

शालिग्राम बने दूल्हा, तुलसीजी बनी दुल्हन, गोधूलि बेला में हुआ विवाह का आयोजन

 

परंपरानुसार विवाह के पूर्व मंगल गीत, हल्दी चंदन और निभाई गई मेहंदी की रस्म

 

खंडवा। देवउठनी एकादशी पर घरों सहित नगर के अनेक मंदिरों में तुलसी विवाह का आयोजन हुआ। वही किशोर नगर जूनियर एलआईजी स्थिति भगवत कृपा भवन के समीप पं. श्याम सरमंडल के निर्देश एवं वैदिक मंत्रोंच्चारण के मध्य शालिग्राम जी का पूजन एवं परंपरागत रुप से तुलसी विवाह का आयोजन कर प्रसादी का वितरण हुआ। यह जानकारी देतें हुए किशोर नगर रहवासी संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि विवाह स्थल भगवत कृपा भवन पर आकर्षक रंगोली का निर्माण नेहा मंगवानी एवं आरती चित्तौड़ द्वारा किया गया था। विवाह पूर्व ढोल ढमाकों के साथ क्षेत्र में गगन भेदी रंगारंग आतिशबाजी एवं जयकारों के मध्य बारात निकाली गयी। इस दौरान प्रभु श्री हरि एवं तुलसीजी दोनों के परिजन घराती और बराती के रूप में शामिल हुए। इस वैवाहिक आयोजन में भक्तगण जमकर झुमें। भगवान श्रीकृष्ण जी का हल्दी से अभिषेक कर पंचामृत स्नान करवाया जाकर दूल्हा के रूप में सजाया गया। मंडप को विद्युत सज्जा से सजाया गया। विधि विधान से गोधुली बेला में दूल्हा बने शालिग्राम जी का दुल्हन तुलसीजी संग विवाह करवाया गया। आरती पश्चात प्रसादी वितरित की गयी। गन्ने की झोपड़ी बनाकर उसमें लड्डू गोपाल स्वरुप भगवान शालिग्राम जी को तुलसीजी के पास रखकर श्रद्धा पूर्वक पूजन अर्चन किया गया। आयोजन के दौरान मंगल गीत, मेहंदी रस्म, फल दान, पैरावनी, बारातियों का स्वागत, विवाह आदि की सभी रस्म पूरी कर विवाह संपन्न किया गया। मातृशक्ति व्दारा रात्रि जागरण किया गया। क्षेत्र की मातृशक्ति द्वारा सुंदर मनमोहक भजनों की सुरमयी प्रस्तुति देकर भावविभोर कर दिया। इस शुभ मौके पर पं. सुधाकर चौरे, शिवनारायण लाड़, अथर्व महेंद्र चौहान, राधेश्याम राठौर, हेमंत निर्मल मंगवानी, दीपक तांबट, नेहा कटारे, आस्था, डिम्पी नीलम मेहरा, जानकी अग्रवाल, रजनी मनोहर चंदानी, शामी लालवानी भोपाल, कुमकुम अभिषेक उपाध्याय, निर्मला लाड़, अंकिता, सोनू चावड़ा, रंजीता श्रीवाल चौहान, मुस्कान, आशा, नेहा मंगवानी, जया खांडेल, अनीता तोमर,  माया, ममता राठौर, कनक, आरती, अंजुला चित्तौडें, ज्योति मंगवानी, पलक, पंजिता गाठे, खुशी वाध, शिवांश लाड, ऐनी, महक आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की मातृशक्ति आदि सहित अनेक किशोर नगर क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!