पाटीदार समाज को युवा पार्षद सुमित पाटीदार कर रहें है सक्रिय* *पाटीदार समाज नेत्र शिविर के बाद अब करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन*
पाटीदार समाज को युवा पार्षद सुमित पाटीदार कर रहें है सक्रिय*
*पाटीदार समाज नेत्र शिविर के बाद अब करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
जब करना हो कोई पुण्य क़ाम, देरी न करे! करे रक्तदान महादान आपका रक्तदान किसी को नया जीवन दे सकता है। भैसोंदा मे कुछ दिन पहले ही पाटीदार समाज के द्वारा नि:शुल्क आँखो की जांच एवं इलाज के लिए कैंप लगवाया था जिसमे 350 लोगो ने अपनी आँखो का चेकअप करवाया और 93 लोगो का ऑपरेशन के लिए चयन हुआ था जिनका ऑपरेशन नि:शुल्क होगा तथा आने जाने की खर्च पाटीदार समाज के लोग द्वारा ही वहन किया जाएगा !
पस्तीदार समाज के द्वारा लोह पुरुष सरदार वलभ भाई पटेल की 150 वी जन्म जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 31अक्टूबर को सरदार पटेल विधा मंदिर देवरा चौक भेसोदा मे सुबह 10 बजे से दोहपर 2 बजे किया जा रहा है। पाटीदार समाज के द्वारा इसको लेकर सभी से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक लोग इस रक्तदान शिविर मे रक्तदान करें आपका यह रक्तदान किसी को नया जीवन दे सकता है।
*रक्तदान महादान*
*फ़ोटो :~ पाटीदार समाज को जागरूक करते युवा पार्षद सुमित पाटीदार*