Breaking News in Primes

2 दिवसीय अझुवा का दशहरा मेला सम्पन्न, आकर्षक चौकियां देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक,डीजे की धुन में जमकर थिरके युवा

0 8

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

 

अझुवा कौशाम्बी: आदर्श नगर पंचायत अझुवा का 2 दिवसीय दशहरा मेला सकुशल संपन्न हो गया ।नगर पंचायत अझुवा कार्यालय के सामने गांधी चबूतरे मैदान पर आयोजित रामलीला में अंतिम दिन रामलीला कलाकारों ने कुंभकर्ण बध,अहिरावण बध,रावण बध विभीषण राजतिलक का मंचन किया।रामलीला मैदान में जयश्री राम के गगनभेदी नारे लगाए गए। अझुवा दशहरा मेले में अंतिम दिन जन सैलाब उमड़ पड़ा। भीषण भीड़ देखकर प्रशाशन ने एनएचआई के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग को लोहदा मोड़ से एक मार्ग कर दिया उफनती भीड़ और यातायात को सुव्यवस्थित करने के दर्जनों पुलिस कर्मियों को संभालने में पसीने छूट गए।भीड़ का आलम यह था जिधर देखो उधर सिर ही सिर दिखाई दे रहे थे।जनपद के विभिन्न स्थानों से आए हजारों की भीड़ ने मेले में सजी रोशनी वह आकर्षक चौकिया एवं झाकियों को देखकर मेले का लुत्फ उठाया ।रोशनी कमेटियों द्वारा जीटी रोड,टांडा मार्ग (सिविल लाइन) भोला चौराहा ,टेंडरी तिराहा,पुरानी गल्ला मंडी,शायरी माता,सब्जी मंडी,सनई मंडी,किराना गली,सोनारन गली सहित सभी गलियों में आकर्षक रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया था,पुरानी गल्ला मंडी में लगे हवाई,ब्रेक डांस सहित तमाम प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र बिंदु बने रहे,जहां बच्चे बूढ़े,नौजवानों ने झूले का लुत्फ उठाया है।सनई मंडी में आयोजित नौटंकी में नगाड़ों हारमोनियम की थाप पर कलाकार और दर्शक झूमते नजर आए हैं महिलाओं के लिए सजे मीना बाजार सब्जी मंडी और पुरानी मंडी में महिलाएं,युवतियां अपनी मनपसंद सौंदर्य प्रसाधन खरीदते नजर आई हैं जहां महिला पुलिस कर्मी किसी भी स्थिति से निपटने को दिखाई दी हैं। टेंडरी मोड में क्रॉकरी के आकर्षक बर्तन और वस्तुएं खरीदने की होड़ देखी गई है ।चाट चाउमीन,पिज्जा ,बर्गर सहित तमाम खाद्य पदार्थ की दुकानें मेला में चार चांद लगा रही थीं जहां मेलार्थी अपने मनपसंद व्यंजनों का आनंद लेते देखे गए हैं।

रामदल के कारवां ने मेला की बढ़ाई शोभा

अझुवा कौशाम्बी देर शाम गाजे बाजे के साथ राम दल रामलीला मैदान से निकला राम दल में शामिल होने और देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । रामदल का कारवां रामलीला प्रांगड़ से राष्ट्रीय राजमार्ग,नवीन मंडी समिति होते हुए भोला चौराहा ,लाई मंडी,चेयरमैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा के आवास होते हुए सब्जी मंडी होकर रामलीला प्रांगड़ पहुंचा है।बाजार के महिला ,पुरुष, बच्चे छतों पर चढ़कर राम दल की झांकी देखी है जगह जगह मंच बनाए रामभक्तों ने रामदल का स्वागत किया है।रात भर भक्ति गीतों से समूचा नगर पंचायत सराबोर रहा।

अपर जिलाधिकारी ने मातहतों को आदेशित कर खुद की खरीददारी

अझुवा कौशाम्बी अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर मेला क्षेत्र में पहुंची हैं उन्होंने रामदल में शामिल होकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लक्ष्मण, हनुमान की विधिवत आरती कर दशहरा मेला संबंधित जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने खुद दुकानों पर जाकर तमाम खरीददारी की है ।इस मौके पर सिराथू एसडीएम योगेश कुमार गौड़ सहित तहसील प्रशासन अमला एवं भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।

जय भोले सेवा संस्थान ने निःशुल्क चाय बिस्किट ठहरने की व्यस्था

अझुवा कौशाम्बी सनई मंडी के पास जय भोले संस्थान ने मेला दर्शनार्थियों को निःशुल्क चाय बिस्किट ठहरने की व्यस्था की जहां चाय बिस्किट खाने वालों का तांता लगा था संस्थापक अंतिम अग्रहरि ने बताया सहयोगियों के सहयोग से यह कार्यक्रम विगत 9 वर्षों से किया जा रहा है हमारे यहां हजारों लोगों को चाय बिस्किट शुद्ध फिल्टर पानी ठहरने के बिस्तर सहित शौचालय की व्यस्था की जा रही है।

आकर्षक चौकियां देखने उमड़ा जन सैलाब

अझुवा कौशाम्बी दशहरे मेले में उत्साहित नवयुवकों ने 7 कलात्मक और श्रगारात्मक चौकियां निकाली हैं जो राष्ट्रीय राजमार्ग से भोला चौराहे होते हुए गुजरी हैं जगह जगह अपने भक्तिरूपी गानों की धुन पर जमकर थिरके हैं सभी चौकियां चेयरमैन के घर के पास अपने हुनर का प्रदर्शन किया जहां सभी चौकियों के आयोजकों को चेयरमैन पुत्र मोनी कुशवाहा ने आकर्षक ईनाम से नवाजा है।

मेला प्रबंधक,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने शासन और प्रशासन विशेषकर सिराथू एसडीएम योगेश गौड़ और क्षेत्राधिकारी सिराथू सत्येंद्र तिवारी को ऐतिहासिक मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने रामलीला कमेटी के सहयोगियों,रोशनी कमेटी के संचालकों,मेला देखने आए इष्टमित्रों,क्षेत्रीय जनमानस को धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!